Advertisement
निजी अस्पतालों में भी 41 मरीज भरती
पटना : सरकारी व निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 28 दिनों में पटना जिले में करीब 126 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 83 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाये गये. डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग परेशान है. इस साल अब तक एक […]
पटना : सरकारी व निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 28 दिनों में पटना जिले में करीब 126 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 83 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाये गये. डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग परेशान है. इस साल अब तक एक डेंगू पीड़ित मरीज की मौत भी हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 28 दिन में 83 लोगों में डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें 41 ऐसे मरीज हैं, जो अपना निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. 12 मरीजों की सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि, इसमें करीब डेढ़ दर्जन मरीज ऐसे हैं, जिनका प्लेटलेट्स 15 हजार के बीच है. बाकी के मरीजों का प्लेटलेट्स 20 हजार से कम होने की शिकायत पायी गयी है. इससे इन मरीजों पर खतरा पर है.
इलाज कर रहे डॉक्टरों की मानें तो निजी अस्पतालों में भरती मरीज पटना के कम है, बल्कि अलग-अलग जिलों से अधिक हैं. मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए और बेहतर इलाज हो इसके लिए जिलों के डॉक्टर पटना रेफर कर रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देख कर भी मरीज निजी अस्पतालों में भरती हो रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
डेंगू मरीजों का बढ़िया इलाज हो, इसके लिए निजी अस्पतालों से डेंगू मरीजों के ब्लड सैंपल कलेक्शन के लिए टीम लगायी गयी है. ताकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मरीजों की पहचान कर सके और उनके इलाज में मदद हो सके. टीम में शामिल कर्मचारी निजी अस्पतालों में जाकर रिपोर्ट ला रहे हैं.
प्रशांत कुमार, परीक्षण अधिकारी
डेंगू के 14 व चिकनगुनिया के नौ मरीज मिले : पटना. मंगलवार को पटना सहित पूरे प्रदेश में 14 डेंगू के मरीज मिले. वहीं, नौ चिकनगुनिया के मरीज भी मिले हैं. पटना में डेंगू के तीन, दो इस्ट चंपारण, एक गोपालगंज, एक जहानाबाद और एक नवादा जिले के रहने वाले हैं.
डेंगू के 14 मरीज मिलने से आंकड़ा करीब 300 के करीब पहुंचने वाला है. अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में जांच के लिए पंद्रह सैंपल में आये थे. इनमें छह मरीज डेंगू के व पांच मरीज चिकनगुनिया के मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement