Advertisement
चोरों ने दवा दुकान का शटर उखाड़ा, लूटे रुपये
फुलवारीशरीफ : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव के रिश्तेदार की मेडिकल शॉप समेत दो दवा दुकानों का शटर चोरों ने काट डाला. एम्स, पटना के सामने स्थित एक मेडिकल शॉप से हजारों की चोरी की गयी. वहीं, दूसरे दुकान में चोरी की कोशिश की गयी. इस घटना ने पुलिस गश्ती की पोल खोल दी […]
फुलवारीशरीफ : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव के रिश्तेदार की मेडिकल शॉप समेत दो दवा दुकानों का शटर चोरों ने काट डाला. एम्स, पटना के सामने स्थित एक मेडिकल शॉप से हजारों की चोरी की गयी. वहीं, दूसरे दुकान में चोरी की कोशिश की गयी. इस घटना ने पुलिस गश्ती की पोल खोल दी है. नगवा गांव निवासी रामप्रवेश राय ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव उनके फुफेरे भाई हैं. एम्स के सामने उनका सोना मेडिकल हॉल है. चोरों ने उनके दुकान का शटर उखाड़ कर पंद्रह हजार नकद व करीब दस हजार की दवा चुरा ली. उसके बगल में भी मेडिकल हॉल का शटर काट कर चोरी की कोशिश की गयी.
इस संबंध में थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि दुकान मालिक ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस छानबीन में जुटी है.
बंद घर का ताला तोड़ एक लाख की चोरी : मसौढ़ी. थाना क्षेत्र के न्यूमणिचक मोहल्ले निवासी कारू राम के बंद घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने कीमती सामानों के साथ करीब एक लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह घटना 13 सितंबर की है. उस समय घर के सभी लोग दिल्ली में थे. बाद में इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों ने उन्हें फोन पर दी. सूचना मिलने पर कारू राम की पत्नी तारा देवी ने अज्ञात के खिलाफ मसौढ़ी थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डायन के आरोप में मारपीट : फतुहा. थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए मारपीट किया गया. जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीनपुर निवासी जमुनी मांझी की पुत्री घर के बहार सोयी हुई थी,जिसकी एकाएक मौत हो गयी. उसकी मौत का आरोप पार्वती देवी पर लगाते हुए उसे डायन कहकर मारपीट किया गया. इस संबंध में पीड़ित महिला ग्राम कचहरी में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement