14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिगों पर शराब माफियाओं की नजर

राघोपुर के छात्र की मौत से हुआ खुलासा, दो दोस्तों से पुलिस कर रही पूछताछ पटना : बिहार में शराबबंदी के बाद शराब माफिया सक्रिय हो गये हैं. इन माफियाओं की नजर अब नाबालिगों पर है और उन्हें पैसे, ब्रांडेड कपड़े, बाइक का लोभ देकर दूसरे राज्यों से शराब मंगायी जा रही है. कम उम्र […]

राघोपुर के छात्र की मौत से हुआ खुलासा, दो दोस्तों से पुलिस कर रही पूछताछ
पटना : बिहार में शराबबंदी के बाद शराब माफिया सक्रिय हो गये हैं. इन माफियाओं की नजर अब नाबालिगों पर है और उन्हें पैसे, ब्रांडेड कपड़े, बाइक का लोभ देकर दूसरे राज्यों से शराब मंगायी जा रही है.
कम उम्र के कारण ये बच्चे शराब माफियाआें के चंगुल में फंस रहे हैं और यूपी, झारखंड व पश्चिम बंगाल से शराब लाने के लिए कैरियर का काम कर रहे हैं. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब गायब हुए राघोपुर के छात्र आदित्य कुमार सिंह का शव आसनसोल में बरामद किया गया. वह शराब लाने के लिए आसनसोल अपने दो साथियों के साथ गया था और ट्रेन से कटने से मौत हो गयी. उसके दोनों दोस्त वापस लौट आये और किसी को कुछ जानकारी नहीं दी. लेकिन, पुलिस ने जब पूछताछ की, तो सारी वाकया सामने आ गया.
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि आदित्य मलाही पकड़ी के किसी शराब माफिया के संपर्क में आ गया था और उसने उसका उपयोग कैरियर के रूप में करना शुरू कर दिया. इसके लिए वह आदित्य को पैसे व अन्य जरूरत पूरी करने लगा.
आदित्य पटना के पोस्टल पार्क स्थित इंदिरा नगर में ही रहता था और वह राजेंद्र नगर में कोचिंग पढ़ने जाता था. इस दौरान उसकी दोस्ती कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों से हुई और फिर उन लोगों ने उक्त शराब माफिया से जान-पहचान करा दी. शराब माफिया के रहन-सहन के अंदाज को देख कर आदित्य उसकी बातों में आ गया और फिर वह शराब लाने का धंधा करने लगा. इधर इस मामले में पकड़े गये दोनों छात्रों से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है. आदित्य के पिता तारक सिंह को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने जक्कनपुर पुलिस को उक्त शराब माफिया को पकड़ने के लिए आग्रह किया. उन्होंने अपने स्तर से भी पता किया, तो यह जानकारी मिली कि उक्त शराब माफिया के लिए कई और युवक भी काम करते हैं. तारक सिंह का कहना है कि यह जरूरी है कि उक्त शराब माफिया को पुलिस पकड़े, ताकि अन्य छात्रों की जिंदगी भी बच सके.
शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन युवक गिरफ्तार
पटना़ : श्रीकृष्णापुरी थाने के उत्तरी आनंदपुरी मोहल्ले में शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गये युवकों में राहुल कुमार (आनंदपुरी), राजशेखर (अशोक नगर, कंकड़बाग) व मोनू (हिसुआ, नवादा) शामिल हैं. ये लोग राहुल के घर पर शराब पी रहे थे. घर से शराब की तीन खाली बोतलें बरामद की गयी है. बताया जाता है कि आये दिन उन लोगों द्वारा शराब पीकर हंगामा किये जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. बगल में गर्ल्स हॉस्टल भी है.
पुलिस ने वहां पहले भी एक-दो बार पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं शनिवार की रात फिर पुलिस को शिकायत मिली और पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस जब वहां पहुंची, तो ये लोग बाहर में हंगामा करने के बाद अंदर फिर शराब पी रहे थे. तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आयी. थाने पर भी युवकों ने नशे में हंगामा किया. इतना ही नहीं, पुलिस ने जब तीनों को पीएमसीएच में मेडिकल जांच कराने भेजा, तो वहां भी हंगामा किया. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया है.
शराब संग पांच पकड़ाये
पटना सिटी. अवैध शराब के धंधे से जुड़े पांच धंधेबाज को चौक थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लोगों के पास से 560 पाउच देसी शराब जब्त किया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि कैमाशिकोह मोहल्ले में छापेमारी की गयी. जिसमें झारखंड से शराब लाकर बेचने के धंधे में जुड़े पंचा राय, चंदन कुमार, विजय यादव, विकास व रत्नेश को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें