10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली के डीडब्ल्यूओ के पास 1.93 करोड़ की संपत्ति

पटना. वैशाली के जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) आनंद कुमार ने अपने सेवा काल के दौरान पद और पॉवर का दुरुपयोग करके करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बना ली . उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने और अपनी पत्नी के नाम पर कई स्थानों पर करीब एक दर्जन स्थान पर जमीन और फ्लैट बना रखा है. निगरानी […]

पटना. वैशाली के जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) आनंद कुमार ने अपने सेवा काल के दौरान पद और पॉवर का दुरुपयोग करके करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बना ली . उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने और अपनी पत्नी के नाम पर कई स्थानों पर करीब एक दर्जन स्थान पर जमीन और फ्लैट बना रखा है.

निगरानी ब्यूरो ने इस अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए इनके चार ठिकानों पर सघन छापेमारी की. इनके खिलाफ एक करोड़ 93 लाख रुपये का डीए का मुकदमा निगरानी थाने में दर्ज किया है. डीडब्ल्यूओ पर भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम की धारा 13 (2), 13 (1)(ई) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

आनंद कुमार के पटना में किदवईपुरी और जगदेव पथ के रूपसपुर में मकान के अलावा हाजीपुर स्थित आवास और उनके पैतृक गांव भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में बेलाव गांव में मौजूद ठिकानों में एक साथ छापेमारी की गयी हैं. निगरानी ब्यूरो की अलग-अलग टीमों ने एक साथ सभी स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान नगदी और जेवर तो बहुत बड़ी मात्रा में इनके घर से नहीं मिले, लेकिन रुपसपुर स्थित उनके मकान में करीब एक दर्जन जमीन, मकान और फ्लैट के कागजात बरामद हुए हैं. हालांकि अभी सभी कागजातों की जांच चल रही है. इसी मकान में आनंद कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. यहां से पांच बैंक पासबुक, डेढ़ लाख के चांदी और सोने के जेवरात बरामद किये गये हैं.

अपने और पत्नी के नाम पर बरामद अचल संपत्ति का ब्योरा
– किदवईपुरी में सरस्वती निकेतन में फ्लैट नं- 302 27.67 लाख
– फुलवारीशरीफ के धनौत, महुआबाग में 15 धूर जमीन का प्लॉट 7.37 लाख
– फुलवारीशरीफ के धनौत में ही 1.10 कट्ठा जमीन का दूसरा प्लॉट 9.99 लाख
– फुलवारीशरीफ के धनौत में ही 2.25 कट्ठा जमीन का तीसरा प्लॉट 4.19 लाख
– फुलवारीशरीफ के धनौत में अपने और पत्नी के नाम पर चार हजार वर्गफीट जमीन 64.68 लाख
– फुलवारीशरीफ के धनौत में पत्नी के नाम से 1.5 कट्ठा जमीन 27.50 लाख
– आरा के नवादा के अनाईट में 15 धूर जमीन 2.33 लाख
– आरा के नवादा में ही 3939 वर्गफीट जमीन 7.97 लाख
– आरा के अनाईट में 4960 वर्गफीट जमीन 10.03 लाख
– एकौना में पांच डिसमिल जमीन 52 हजार
– एकौना में ही तीन कट्ठा जमीन 35 हजार
– पटना के रूपसपुर थाना में जगदेव पथ के गोकुल नगर में तीन मंजिला मकान 30 लाख
– दिल्ली के मुखर्जी नगर, ग्रेटर नोएडा में एक-एक फ्लैट के कागजात बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें