पटना: गया पैसेंजर ट्रेन डकैती मामले में जीआरपी ने मंगलवार को महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विदित हो कि पटना के गया रेलखंड के जहानाबाद व तारेगना स्टेशन के बीच टेहरी हॉल्ट पर हथियारबंद अपराधियों ने गया पैसेंजर ट्रेन में डकैती डाल कर मोबाइल फोन और पैसे लूट लिए थे. इसमें जीआरपी ने जहानाबाद निवासी मालती देवी व बिंदी यादव को गिरफ्तार किया है.
मोबाइल से मिला लोकेशन : रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा का कहना है कि डीएसपी रेल गया सतेंद्र कुमार सिन्हा,जहानाबाद जीआरपी रवि कुमार, टारेगना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में बनी टीम ने लूट गये मोबाइल को सर्विलांस पर डाल कर उसके लोकेशन की जांच की. इसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया.
मालती देवी के घर पर बनी थी लूट की योजना : एसपी रेल के अनुसार लूटपाट की योजना मालती देवी के निवास पर बनायी गयी थी. वहां जम कर शराब की पार्टी हुई थी. अपराधियों ने लूट के माल का बंटवारा भी मालती के घर पर ही किया था.
क्या है मामला
पटना गया रेलखंड के जहानाबाद व तारेगना स्टेशन के बीच छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट पर हथियारबंद अपराधियों ने गया पैसेंजर ट्रेन में डकैती डाल कर लूट पाट की. इस दौरान अपराधियों का विरोध कर रहे अरवचल निवासी सुनील कुमार,जहानाबाद निवासी धोनु राम, परमेश्वर पासवान व शास्त्रीनगर पटना निवासी रिंकू हथियार को बट से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पटना जंकशन पर पहुंच कर यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. लिखित शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, प्राथमिक उपचार कराया.