पटना: शाम के ठीक छह बजे थे. संपूर्ण क्रांति से दिल्ली जानेवाले यात्री तेज कदमों से जंकशन पहुंच रहे थे. सुग्रीव प्रसाद को भी ट्रेन पकड़नी थी. वह पूछताछ सेंटर हॉल पहुंचे. सामान नीचे रख कर इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर नजर जमा दी.
बोर्ड पर लगातार फ्लैश हो रहा था संपूर्ण क्रांति 6.38 बजे प्लेटफॉर्म नंबर पांच से जायेगी. इस बीच बगल में खड़े दूसरे यात्री आपस में चर्चा कर रहे थे कि संपूर्ण क्रांति तो रद्द है, फिर भी बोर्ड पर क्या फ्लैश हो रहा है. रद्द होने की बात सुनते ही सुग्रीव पूछताछ सेंटर पर पहुंचे. वहां बोर्ड पर गाड़ी के रद्द होने की सूचना लिखी थी.
यकीन नहीं हुआ, तो उन्होंने अंदर बैठे कर्मचारियों से पूछा तो ट्रेन के कैंसिल होने की पुष्टि हुई. सुग्रीव भड़के गये. इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड जाने की सूचना दे रहा है और यहां रद्द लिखा हुआ है. लिपिक ने जवाब दिया जल्दी से जाकर रद्द करा दीजिए. वह तेज कदमों से टिकट रद्द कराने के लिए भागने लगे. कई और यात्री आये, जिन्हें ट्रेन पकड़नी थी. उधर, मंगलवार को गरीब रथ भी रद्द रही. इसके अलावा महानंदा एक्सप्रेस अप 31 घंटा, पूर्वा एक्सप्रेस 12 घंटा, विक्रमशिला छह घंटे लेट रही. डाउन ट्रेन में महानंदा एक्सप्रेस 22 घंटा, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस चार घंटे, दिल्ली से आनेवाली संपूर्ण क्रांति 12 घंटे, मगध 8 घंटे, कोटा-पटना एक घंटा लेट रही.