Advertisement
सुरक्षित विसर्जन को ले गंगा घाट का निरीक्षण
पटना सिटी : पूजा आयोजकों को पंडाल की गुणवत्तापूर्ण निर्माण होने का प्रमाणपत्र भवन निर्माण विभाग व विद्युत विभाग से लेना होगा. ऐसा नहीं करनेवाले पूजा आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं प्रतिदिन विद्युत विभाग व भवन निर्माण विभाग के अधिकारी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर अनापत्ति प्रमाणपत्र प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे. […]
पटना सिटी : पूजा आयोजकों को पंडाल की गुणवत्तापूर्ण निर्माण होने का प्रमाणपत्र भवन निर्माण विभाग व विद्युत विभाग से लेना होगा. ऐसा नहीं करनेवाले पूजा आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इतना ही नहीं प्रतिदिन विद्युत विभाग व भवन निर्माण विभाग के अधिकारी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर अनापत्ति प्रमाणपत्र प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे. दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटे अनुमंडल प्रशासन ने इस आशय का आदेश निर्गत किया है. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह में निर्गत आदेश को अमल में लाने के लिए पूजा आयोजकों व अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी, जिसमें निर्देश को सख्ती से लागू कराने का आदेश दिया जायेगा. विसर्जन स्थल भद्र घाट व महावीर घाट का शुक्रवार को एसडीओ योगेंद्र सिंह व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में भद्र घाट स्थित मां गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार शर्मा को निगम के साथ मिल कर तैयारियों में सहयोग करने को कहा.
एसडीओ ने बताया कि विसर्जन के लिए गंगा तट पर मूर्तियों को लेकर आनेवाले ट्रैक्टर को वहीं से महावीर घाट की ओर घुमाया जायेगा. इसके लिए दोनों घाटों के बीच रास्ता चौड़ीकरण निर्माण आरंभ किया गया है. चाली बनाने का कार्य भी गंगा तट पर कराया जायेगा ताकि देवी प्रतिमाओं की सुरक्षित विसर्जन हो सके.
जेटी पर भी होगी व्यवस्था : एसडीओ ने बताया कि पश्चिम दिशा से आनेवाली प्रतिमाओं का विसर्जन पूजा आयोजक अपनी इच्छानुसार गायघाट जेटी पर भी कर सकते हैं, वहां भी प्रशासनिक व्यवस्था होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement