Advertisement
बड़े भाई को मुखिया की बेटी से था प्रेम
जिस मुखिया नवलेश सिंह का नाम इस हत्याकांड में आ रहा है, उसकी बेटी से विकास का बड़ा भाई कुंदन प्रेम करता था और एक साल पहले दोनों शादी की नीयत से भाग कर शिमला चले गये थे. लेकिन, पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था और पटना ले आयी थी. पटना आने के […]
जिस मुखिया नवलेश सिंह का नाम इस हत्याकांड में आ रहा है, उसकी बेटी से विकास का बड़ा भाई कुंदन प्रेम करता था और एक साल पहले दोनों शादी की नीयत से भाग कर शिमला चले गये थे. लेकिन, पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था और पटना ले आयी थी. पटना आने के बाद कुंदन को समझाने-बुझाने के उद्देश्य से नवलेश सिंह अपने साथ ले गया था और उसकी जम कर पिटाई की थी. दूसरी ओर लड़की ने कोर्ट में खुद अपनी मरजी से जाने की बात कहीं थी.
लेकिन, लड़की नाबालिग थी और अगवा होने की एफआइआर के कारण कुंदन को मसौढ़ी जेल भेज दिया गया था और लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया गया था. लड़की बार-बार घर में कुंदन के साथ ही रहने की इच्छा जताती थी. लेकिन, परिजनों की ओर से अंतरजातीय होने के कारण स्वीकार नहीं किया जा रहा था. इसी बीच लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर मसौढ़ी जेल में बंद कुंदन ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की. लेकिन, उसे तत्काल पीएमसीएच ले आया गया और उसकी जान बच गयी.
मारने की देता था धमकी
बहन की मौत के बाद नवलेश सिंह कुंदन व उसके पूरे परिवार का जानी दुश्मन बन गया था. हालांकि, कुंदन को परिवारवालों ने दिल्ली भेज दिया. क्योंकि, नवलेश सिंह कुंदन को ही खोज रहा था.
विकास के पिता ने बताया कि नवलेश सिंह हमेशा पुनपुन उसके घर के दरवाजे पर आता था और अपशब्दों का प्रयोग करता था. इस संबंध में उन लोगों ने केस भी किया था. लेकिन, वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था और हमेशा जान से मारने की धमकी भी देता था. नवलेश सिंह के डर से ही उन्होंने अपने बेटे कुंदन को दिल्ली भेज दिया. ताकि, मामला शांत हो जाये. उन्होंने कहा कि उसने अपनी बेटी की भी हत्या कर दी थी और बिना पुलिस को सूचना दिये अंतिम संस्कार कर दिया था. उसके डर से कोई गांव में भी नहीं बोलता था.
नवलेश व उसके बेटे अनमोल ने ही उनके बेटे की हत्या की है. कुंदन इन दिनों पुनपुन आया हुआ था. उसकी एक बहन की शादी हाल में ही हुई थी और वह पुनपुन में ही था. इसकी भनक नवलेश सिंह को हो गयी थी और वह कुंदन की हत्या करना चाहता था. कुंदन के नहीं मिलने पर उसने विकास की हत्या कर बदला लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement