Advertisement
बाढ़पीडि़तों ने फोरलेन किया जाम
जेठुली के बाढ़पीिड़तों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए ग्रामीण फोरलेन पर उतर आये और आगजनी करते हुए घंटों हंगामा किया. पटना/फतुहा : बाढ़ राहत राशि के वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगा कर रविवार को ग्रामीणों ने बख्तियारपुर-पटना एनएच पर परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया.फोर लेन पर नरैना और पुरानी बाइपास पर […]
जेठुली के बाढ़पीिड़तों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए ग्रामीण फोरलेन पर उतर आये और आगजनी करते हुए घंटों हंगामा किया.
पटना/फतुहा : बाढ़ राहत राशि के वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगा कर रविवार को ग्रामीणों ने बख्तियारपुर-पटना एनएच पर परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया.फोर लेन पर नरैना और पुरानी बाइपास पर जेठुली के पास घंटों गाड़ियां रुकी रहीं, जिससे करीब चार किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गयी. ग्रामीणों ने इस दौरान नरैना और जेठुली के पास आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया.
दोनों लेन रहे जाम : न्यू और ओल्ड बाइपास के दोनों लेनों को सैंकड़ों ग्रामीणों ने बंद रखा. सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक परिचालन बंद रहा. ग्रामीणों का आरोप था कि जेठुली के बाढ़पीड़ितों के साथ प्रशासन भेदभाव कर रहा है. राहत का 6000 रुपये का चेक उन्हें न देकर उन इलाके के लोगों को दिया जा रहा है , जो कम पीड़ित हुए हैं, जबकि जेठुली के लोग सबसे ज्यादा बाढ़ से पीड़ित हुए थे.
30 सितंबर तक मिलेगी राशि : यातायात को सुचारु करने के लिए मौके पर सीओ संजीव कुमार सिंह, बीडीओ राकेश कुमार और थानाध्यक्ष राजीव कुमार पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को 30 सितंबर तक सभी तरह की राहत राशि देने के वादे के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया. इसके बाद परिचलान सुचारु होने में लगभग एक घंटा लग गया.
अब पुनपुन धीरे-धीरे हो रही शांत
पटना . छह सितंबर से लगातार उफान पर रही पुनपुन नदी अब धीरे-धीरे शांत हो रही है. रविवार को यह डेंजर लेवल से 96 सेंटी मीटर ऊपर बह रही थी. अगले 24 घंटों में इसका जल स्तर 52 सेंटी मीटर और घटेगा. पुनपुन के डेंजर लेवल से नीचे खिसकने पर पटना-जहानाबाद के लोगों ने राहत की सांस ली है. पुनपुन तो खतरे के निशान से नीचे आ रही है, किंतु कोसी, अधवारा और बागमती का ऊफान नहीं थम रहा.
सातवें दिन शुरू हुआ परिचालन : दनियावां. बाढ़ का पानी दनियावां-बिहारशरीफ एनएच -30 ए पर चढ़ने के कारण छह दिनों तक इस मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन बंद था. रविवार को बाढ़ का पानी कम होते ही सुबह से दनियावां थानाध्यक्ष अमेरिका राम ने एनएच के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद वाहनों के परिचालन की अनुमति दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement