17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारकोडिंग बतायेगी हैंडलूम उत्पादों की गुणवत्ता

भागलपुरी सिल्क व खादी उद्योग की लौटेगी चमक, बिहार का हैंडलूम कलस्टर रोडमैप भी बन कर तैयार बृजेंद्र दुबे भागलपुर : बिहार के हैंडलूम की गुणवत्ता और उसकी अलग पहचान बरकरार रखने के लिए सभी उत्पाद की बारकोडिंग की जायेगी. हैंडलूम उद्योग को चमकाने के लिए सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है. अब इसको […]

भागलपुरी सिल्क व खादी उद्योग की लौटेगी चमक, बिहार का हैंडलूम कलस्टर रोडमैप भी बन कर तैयार
बृजेंद्र दुबे
भागलपुर : बिहार के हैंडलूम की गुणवत्ता और उसकी अलग पहचान बरकरार रखने के लिए सभी उत्पाद की बारकोडिंग की जायेगी. हैंडलूम उद्योग को चमकाने के लिए सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है. अब इसको जमीन पर उतारना है.
ये बातें बिहार के प्रधान सचिव उद्योग एस. सिद्धार्थ ने शुक्रवार को यहां प्रभात खबर के साथ एक विशेष बातचीत में कही. उन्होंने बताया कि नवंबर में दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले खादी मेले के दौरान बिहार पवेलियन में प्रयोग के तौर पर हम अपने उत्पादों को बारकोडिंंग के साथ पेश करेंगे. भागलपुरी सिल्क उद्योग की सारी दिक्कतें दूर कर बुनकरों की समस्याएं सिंगल विंडो के जरिये हल की जायेंगी.
बुनकरों को पहचान पत्र : प्रधान सचिव ने कहा कि भागलपुर समेत बिहार के अन्य इलाकों के सभी बुनकरों को (जिनके पास लूम होगा) पहचान पत्र दिया जायेगा. सीधी बात करके उनका सारा दर्द दूर करने की कोशिश होगी. सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी कि बुनकरों को उनकी मेहनत का सही पैसा मिले. उनको अपना माल बेचने के लिए सरकार जगह और बाजार उपलब्ध करवायेगी.
आधारभूत ढांचा तैयार : प्रधान सचिव उद्योग ने बताया कि बिहार सरकार की उद्योग नीति तैयार हो चुकी है. स्टार्ट अप की घोषणा हो चुकी है. यही नहीं, हमने भारत सरकार के निर्देश पर बिहार का हैंडलूम कलस्टर रोडमैप भी बना कर दे दिया है. बस, इस पर आगे बढ़ने की जरूरत है. सरकार चाहती है कि बिहार में बड़े पैमाने पर निवेश हो. साथ ही यहां का हैंडलूम और भागलपुरी सिल्क उद्योग भी चमके.
अन्य राज्यों से लेंगे सहयोग, बिचौलियों की नो इंट्री
सचिव उद्योग डॉ सिद्धार्थ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम अपना उत्पाद दूसरे राज्यों में बेचने के लिए वहां के हैंडलूम इंपोरियम से तालमेल करेंगे. वे लोग हमारे राज्य में हमारे सहयोग से बेंचे और हम उनके यहां उन्हीं के इंपोरियम में अपना उत्पाद बेचें. डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि इसमेें कहीं कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए, क्योंकि यह पूरी तरह से आदान-प्रदान की नीति पर आधारित सहयोग होगा.
तभी बिहार करेगा प्रगति
प्रधान सचिव उद्योग ने कहा, सरकार भागलपुरी सिल्क उद्योग को नये सिरे से खड़ा करने के लिए पूरी कोशिश में जुटी है. हम बुनकरों की हरसंभव मदद करेंगे. हमारा मेहनतकश खुशहाल होगा, तभी बिहार प्रगति करेगा. लेकिन सरकार सीधे तौर पर बुनकरों से जुड़ेगी. बिचौलियों को हर हाल में हतोत्साहित किया जायेगा. इतना ही नहीं, जानकारी मिलने पर बिचौलियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए टाइम टू टाइम मॉनीटरिंग भी की जायेगी.
स्थितियां हमारे पक्ष में
बिहार में पूंजी निवेश के सवाल पर प्रधान सचिव उद्योग ने कहा, देखिए, स्थितियां तो हर तरह से हमारे पक्ष में हैं. हमारे पास श्रम बल है, पानी, जमीन और बिजली है. नीति के स्तर पर भी सरकार ने पूरा खाका खींच ही दिया है. माहौल भी किसी राज्य के मुकाबले बेहतर है.
शराबबंदी के बाद से अपराध पर भी काबू पा लिया गया है. हम तो उम्मीद करते हैं कि जल्द ही बिहार में बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश भी होगा. इससे बिहार को लाभ होगा. यहां की जनता खुशहाल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें