Advertisement
चाइना के जालसाजों ने खाते से निकाल लिये एक लाख
कोतवाली थाने में मामला दर्ज, छह किस्तों में हुई निकासी व्यवसायी ने बैंक वालों पर मिलीभगत की जाहिर की आशंका पटना : फ्रेजर रोड के डुमराव प्लेस के व्यवसायी ब्रजकिशोर के खाता से चाइना से साइबर जालसाजों ने एक लाख रूपये निकाल लिये गये. ब्रजकिशोर को शुक्रवार को जब पैसे निकासी का मैसेज मिला तो […]
कोतवाली थाने में मामला दर्ज, छह किस्तों में हुई निकासी
व्यवसायी ने बैंक वालों पर मिलीभगत की जाहिर की आशंका
पटना : फ्रेजर रोड के डुमराव प्लेस के व्यवसायी ब्रजकिशोर के खाता से चाइना से साइबर जालसाजों ने एक लाख रूपये निकाल लिये गये. ब्रजकिशोर को शुक्रवार को जब पैसे निकासी का मैसेज मिला तो उसने बैंक से संपर्क किया. उनकाखाता डाकबंगला चौराहा स्थित एक्सिस बैंक में है.
बैंक में ही जानकारी मिली कि उनके पैसे चाइना में छह किस्तों में एटीएम के माध्यम से निकाला गया है. इसके बाद ब्रजकिशोर ने कोतवाली पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी है और बैंक वालों पर हेरफेर में शामिल होने की शंका जतायी है. कोतवाली थाना ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है. ब्रजकिशोर ने पुलिस को बताया है कि उन्हें 12 बज कर आठ मिनट पर छह बार पैसे निकासी का मैसेज मिला. इसके बाद वे बैंक प्रबंधन से इस संबंध में बात की तो जानकारी मिली कि उनके पैसे चाइना से निकाले गये है. लेकिन किसी प्रकार का संतोषजनक जबाब बैंक प्रबंधन द्वारा नहीं दिया जा रहा है.
जिसके कारण मुझे लगता है कि बैंक वाले की मिलीभगत से घटना हो रही है.पहले भी निकल चुका है पैसा : ब्रजकिशोर के साथ यह पहली घटना नहीं है. पिछले साल भी जुलाई माह में उनके खाते से 72 हजार निकासी अवैध रूप से कर ली गयी थी, जिसकी प्राथमिकी कोतवाली थाने में ही दर्ज की गयी थी. लेकिन इस मामले में भी कुछ नहीं हो पाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement