7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरों से ही होगा विजन 2025 साकार

पटना : दी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के बिहार सेंटर में गुरुवार को अभियंता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इंजीनियर ही विजन 2025 को साकार कर सकते हैं. देश और राज्य को इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नवोन्मेष की जरूरत है, जिसे इंजीनियरिंग क्षेत्र में हो रहा […]

पटना : दी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के बिहार सेंटर में गुरुवार को अभियंता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इंजीनियर ही विजन 2025 को साकार कर सकते हैं. देश और राज्य को इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नवोन्मेष की जरूरत है, जिसे इंजीनियरिंग क्षेत्र में हो रहा अनुसंधान मदद करेगी.
कौशल विकास और विजन 2025 पर चर्चा भी आयोजित की गयी. जिसमें एनआइटी पटना के निदेशक अशोक डे ने कहा कि आज इंजीनियरिंग पास छात्र नौकरी के लिए भटक रहे हैं.
इसके लिए इंजीनियरिंग संस्थानों को उन्हें इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक तैयार करना होगा. भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि विभाग के इंजीनियर राज्य को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस अवसर पर वक्ताओं ने भारतरत्न विश्वेश्वरैया की जीवनी पर भी प्रकाश डाला. कार्यक्रम में ‘परिपत्र संग्रह: अभियंत्रण कार्यों के लिए उपयोगी’ का विमोचन भी किया गया. एएमआइआइ की परीक्षा में बिहार में प्रथम स्थान पाने वाले राकेश कुमार को एसबीपी सिन्हा मेमोरियल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोर कुमार और धन्यवाद ज्ञापन बीएन सिंह ने किया.
कनीय अभियंता विकास के मेरुदंड: सभापति : बिहार के विकास में अभियंताओं का योगदान अहम है. खासकर डिप्लोमाधारी अभियंता इस विकास के मेरुदंड हैं. डॉ. विश्वेश्वरैया के आदर्शों पर चलकर वे विकास की नई परिभाषा लिख रहे हैं. यह बातें बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहीं. वह बतौर मुख्य अतिथि अवर अभियंता संघ द्वारा आयोजित अभियंता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि अक्सर टेक्नोक्रेट्स और ब्यूरोक्रेट्स के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं होता है, जिसका असर समाज के विकास पर पड़ता है. उन्होंने दोनों समुदाय को अहम त्याग कर समाज के लिए एक होकर काम करने की सलाह दी. कार्यक्रम में संघ के महामंत्री रवींद्र कुमार शर्मा ने कहा कि डिप्लोमाधारी अभियंता को सरकार की तरफ से सही प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्षता आनंद कुमार ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें