पटना : राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ सकती है. बिहार सरकार अब शहाबुद्दीन कीजमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शहाबुद्दीन की रिहाई को लेकर एक ओर जहां विपक्षलगातारनीतीशसरकारपरनिशानासाध रहीहैं. वहीं अब राज्य सरकार ने नीतिगत फैसला लेते हुए शहाबुद्दीन की रिहाई और उनको मिली बेल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी.
Natural that state Govt appeals in higher courts against lower court order, our policy same for all criminals :Ajay Alok,JDU on Shahabuddin
— ANI (@ANI) September 14, 2016
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिकपूर्व सांसद शहाबुद्दीन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपीलकेमामले पर जदयू के नेता अजय आलोक ने कहा कि हर सरकार निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करती है. हमारी पॉलिसी हर अपराधी के लिए एक जैसी है. मालूम हो किहालमें जेल सेरिहाई के बाद शहाबुद्दीन ने लालूप्रसाद को अपना नेता बताया था जबकि नीतीश कुमार को परिस्थितियों का सीएम बताया था. जिसको लेकर बिहार में सियासत गरमायी है और महागठबंधन के नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है.