21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ही गंठबंधन के नेता, कोई खतरा नहीं : लालू

पटना : मंगलवार को पटना लौटेने के बाद दोपहर बाद 10 सर्कूुलर रोड स्थित अपने आवास पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने को दमकल बताते हुए कहा कि वह जो भी चिनगारी उठ रही है और आग दिख रहा है, सब को बुझा देंगे. लालू ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार को कोई खतरा […]

पटना : मंगलवार को पटना लौटेने के बाद दोपहर बाद 10 सर्कूुलर रोड स्थित अपने आवास पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने को दमकल बताते हुए कहा कि वह जो भी चिनगारी उठ रही है और आग दिख रहा है, सब को बुझा देंगे. लालू ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार को कोई खतरा नहीं है. राजद इस गंठबंधन का बड़ा भाई है. कोई भी समस्या आयेगी, तो हम नीतीश कुमार के साथ बैठ कर सुलझा लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी नेता ऐसा बयान नहीं दे, जिससे किसी को तकलीफ हो.
यह मेरा सुझाव और सलाह है. उन्होंने तीनों दलों के नेताओं को अपनी जुबान पर कंट्रोल रखने की हिदायत दी. यह भी कहा कि सरकार बढ़िया काम कर रही है. कहीं से इसे खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गंठबंधन के नेता हैं. वह जनता का काम करते रहें. महागंठबंधन के नेता पर छेनी- हथौड़ी नहीं चलायी जा रही है. हमारी सरकार है.
बड़े भाई के रोल में हम हैं. हम बुद्धू नहीं हैं कि काैआ के पीछे भागते चले. अपनी बीमारी का इलाज करा कर लौटे लालू प्रसाद से जब यह पूछा गया कि राज्य सरकार शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द कराने की पहल करेगी, ऐसी खबर चर्चा में है, तो उन्होंने कहा कि मैं जमानत और सरकार पर टीका- टिप्पणी नहीं करूंगा. उन्होंने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से भी ताजा घटनाक्रम को लेकर बातचीत की. संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि मो शहाबुद्दीन के बयान से जदयू या नीतीश कुमार को तकलीफ नहीं है. उन्होंने कहा कि हम शहाबुद्दीन का बचाव नहीं कर रहे हैं, लेकिन यह तो सत्य है कि वह 11 साल जेल में रहे हैं. जेल में ही कोर्ट लगा और उनका ट्रायल हुआ.
लालू ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जमानत देने के मामले में वह पटना हाइकोर्ट और न्यायाधीश काे अपमानित कर रही है. लालू ने महागंठबंधन के तीनों दलों के नेताओं से जुबानी जंग बंद करने को कहा. उन्होंने रघुवंश प्रसाद सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि जब वह खाली पिच देखते हैं, तो बैटिंग शुरू कर देते हैं. हमने कई बार उन्हें समझाया कि यदि कोई बात हो, तो मुझे बताएं. मैं अध्यक्ष हूं, लेकिन वह चुटी काटने से बाज नहीं आते.
कोई बात होगी, तो तीनों दलों के प्रदेश अध्यक्ष सुलझायेंगे रास्ता
लालू प्रसाद ने कहा कि तीनों दलों में कोई विवाद सामने आयेगा, तो तीनों दलों के प्रदेश अध्यक्ष इसे सुलझायेंगे. उन्होंने सबको सलाह दी कि यदि कोई मामला है, तो वह अपने प्रदेश अध्यक्ष को बताएं, इसका रास्ता वही निकालेंगे. बड़ा मामला होगा, तो हम और नीतीश कुमार मिल कर सुलझा लेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का फोन आया था. हमने उनसे कहा कि आप भी प्रेस काॅन्फ्रेंस क्यों करवा रहे हैं. कोई मामला आयेगा, तो तीनों दलों के प्रदेश अध्यक्ष एक साथ प्रेस के सामने होंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी विवाद को प्रेस के माध्यम से नहीं, आपस में बातचीत से सुलझाया जायेगा.
सपा के पक्ष में करेंगे यूपी में तीन रैली
राजद अध्यक्ष ने कहा कि वह यूपी विधानसभा चुनाव में सपा पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जायेंगे. साथ ही वहां तीन रैलियां भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग आखिरी समय तक यूपी में कोशिश करेंगे कि समान विचारधारा वाले दल भाजपा के खिलाफ एकजुट हो. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ तो वह समाजवादी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जायेंगे. यह पूछे जाने पर कि वहां जदयू उम्मीदवार के खिलाफ आप प्रचार करेंगे, लालू प्रसाद ने कहा कि यदि वहां सपा के उम्मीदवार नहीं होंगे, तो हम जदयू के प्रक्ष में प्रचार कर सकते हैं.
शहाबुद्दीन ने मुझे नेता कहा, तो इसमें गलत क्या
लालू शहाबुद्दीन की बातों पर बचाव करते नजर आये. कहा, शहाबुद्दीन ने सिर्फ यही कहा है कि लालू प्रसाद मेरे नेता हैं, इसमें गलत क्या है? उन्होंने कहा, भाजपा के लोग अज्ञानी हैं. उन्हें लीगल ज्ञान नहीं है. किसी की रिहाई के बाद सीसीए नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने कहा कि हम व नीतीश मास लीडर हैं. यदि कोई कह देगा कि हम मास लीडर नहीं, तो हमारा कद नहीं घट जायेगा. जदयू के पूर्व विधायक अनंत सिंह का हवाला देते हुए कहा कि जब उसने कहा कि मेरे नेता लालू प्रसाद नहीं, नीतीश कुमार हैं, तो मेरा कद कम तो नहीं हो गया. उन्होंने कहा कि हमारेसामने भाजपा और आरएसएस है. हम और नीतीश लड़ते रह जाते, तो भाजपा हमें बाइपास कर देती.
यदि किसी को दिक्कत है, तो सरकार से बाहर चला जाये : चौधरी
पटना. महागंठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस ने अपना तेवर सख्त करते हुए राजद को चेतावनी दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने दो टूक कहा कि सरकार में रह कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध बरदाशत नहीं होगा. अगर किसी को परेशानी है, तो वह बाहर चला जाये. उन्होंने कहा कि राजद नेता महागंठबंधन में रहने की बात करते हैं, लेकिन नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं. राजद नेताओं को बयानबाजी पर संयम रखना चाहिए. कांग्रेस सरकार के मुखिया की छवि को धूमिल करने के प्रयास को बरदाश्त नहीं करेगी. अगर वह सरकार का हिस्सा है, तो फिर सबको अपना बेस्ट परफॉरमेंस देना चाहिए. शहाबुद्दीन के बयान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार परिस्थितिवश नहीं, रणनीतिवश मुख्यमंत्री हैं.
एनडीए का आज पटना में धरना
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि शहाबुद्दीन की रिहाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मददगार नीति के खिलाफ राज्य में सघन आंदोलन शुरू किया जायेगा. पहले चरण में 14 सितंबर को पटना के गर्दनीबाग में एनडीए की ओर से विशाल धरना दिया जायेगा. 15 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में धरना–प्रदर्शन होगा. 16 सितंबर को शहाबुद्दीन के गृह जिला सीवान में धरना-प्रदर्शन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें