Advertisement
मुख्यमंत्री ने जल अधिग्रहण क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
सीएम व उपमुख्यमंत्री ने लिया मसौढ़ी, धनरूआ, मोकामा, सरमेरा एवं टाल क्षेत्रों का जायजा पटना : ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बाढ़ग्रस्त और सूखाग्रस्त इलाके में लगी फसलों को बचाने की तत्काल पहल करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ […]
सीएम व उपमुख्यमंत्री ने लिया मसौढ़ी, धनरूआ, मोकामा, सरमेरा एवं टाल क्षेत्रों का जायजा
पटना : ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बाढ़ग्रस्त और सूखाग्रस्त इलाके में लगी फसलों को बचाने की तत्काल पहल करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ बाढ़ प्रभावित मसौढ़ी, धनरूआ, मोकामा, सरमेरा एवं टाल क्षेत्रों में जलप्रवाह को देखा.
हवाई सर्वेक्षण से लौटने के पश्चात मुख्यमंत्री ने 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में उन्होंने बाढ़ एवं सुखाड़ के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने पटना प्रमंडल के आयुक्त और जिलाधिकारी को पुनपुन नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत कार्य तेज गति से चलाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने बाढ़ के साथ-साथ अल्पवृष्टि वाले क्षेत्रों की भी समीक्षा की.
उन्होंने कम वर्षा वाले क्षेत्रों में फसलों से संबंधित एंड्रायड आधारित सर्वेक्षण कार्य शीघ्र कराने के टास्क दिये. साथ ही अल्पवृष्टि वाले क्षेत्रों में किसानों को फसल बचाने हेतु डीजल अनुदान एवं बिजली की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पीने के शुद्ध पानी की समस्या है, वहां शुद्ध पेयजल आपूर्ति की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजल अनुदान के लिये किसानों के बीच माइकिंग कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि अल्पवृष्टि वाले क्षेत्रों में नहरों के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय.
उन्होंने अधिकारियों को नहरों के माध्यम से किसानों के खेत तक पानी पहुंचने और फसलों की पटवन पर लगातार नजर बनाये रखने के भी निर्देश दिये.
बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ब्यासजी, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंहउपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement