9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिक्रम में किसान की गोली मार कर हत्या

बेरी गांव में अपरािधयों ने िकसान व दूध िवक्रेता देव प्रसाद िसंह की हत्या कर लाश को मंिदर के पास फेंक िदया. हत्या का कारण िफलहाल पता नहीं चल सका है. बिक्रम : स्थानीय थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव बेरी में मंदिर के पास शनिवार की बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने गांव के ही […]

बेरी गांव में अपरािधयों ने िकसान व दूध िवक्रेता देव प्रसाद िसंह की हत्या कर लाश को मंिदर के पास फेंक िदया. हत्या का कारण िफलहाल पता नहीं चल सका है.
बिक्रम : स्थानीय थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव बेरी में मंदिर के पास शनिवार की बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने गांव के ही किसान देव प्रसाद सिंह (65 वर्ष) की सीने में गोली मार कर हत्या कर दी. रविवार की अहले सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बिक्रम पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेजा. घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है.
मृतक के पुत्र ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक की पत्नी लीलावती देवी ने बताया कि शनिवार की रात करीब आठ बजे दूध देने के लिए मझनपुरा चौक गये थे. देर रात तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला.
रविवार की सुबह करीब चार बजे गांव के ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे तभी मंदिर के समीप उन्हें खून से सना हुआ देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों व बिक्रम पुलिस को दी. पुलिस ने छानबीन के दौरान शव के पास से दूधवाला बाल्टी पाया. ग्रामीणों का आरोप है कि देव प्रसाद सिंह की हत्या कहीं और कर शव को बेरी गांव के मंदिर के समीप फेंक दिया गया है. गौरतलब है कि देव प्रसाद सिंह के पिता महेश सिंह की पूर्व में अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी. मृतक देव प्रसाद सिंह के दो पुत्रों में बड़े पुत्र की पांच साल पूर्व मौत हो गयी थी. हत्या के बाद बेरी गांव में दहशत का माहौल है.
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बिक्रम थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि देव प्रसाद सिंह को अपराधियों ने सीने में गोली मारी है. पुत्र के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें