Advertisement
मोकामा में त्रिमुहान पंचायत के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
मोकामा : घोसवरी प्रखंड की त्रिमुहान पंचायत के कई गांवों में टाल की नदियों का पानी फैलने से गांवों में पानी जमा हो गया है. टाल की नदियों में आयी बाढ़ का पानी खेतों के साथ बस्तियों में फैल गया है. बाढ़ का पानी फैलने से किसानों की फसल तो नष्ट हुई ही है साथ […]
मोकामा : घोसवरी प्रखंड की त्रिमुहान पंचायत के कई गांवों में टाल की नदियों का पानी फैलने से गांवों में पानी जमा हो गया है. टाल की नदियों में आयी बाढ़ का पानी खेतों के साथ बस्तियों में फैल गया है.
बाढ़ का पानी फैलने से किसानों की फसल तो नष्ट हुई ही है साथ ही दर्जनों लोग अपने घरों को छोड़ कर दूसरों के मकानों में रहने को विवश हैं. कई लोग अपना घर छोड़ ऊंची जगहों पर शरण लिये हुए हैं. बाढ़ का पानी सड़कों पर भी बहने लगा है. एनएच 82 पर झनकी मोड़ से बलबा, चकदह व त्रिमुहान गांव को जोड़नेवाली सड़क पर बाढ़ का पानी तेज धार से बह रहा है. बलबा और त्रिमुहान तथा त्रिमुहान और मोहनपुर के बीच सड़क संपर्क टूटने से नावों के सहारे परिचालन हो रहा है.
बलबा गांव के लोगों ने बताया कि 50 से अधिक घर पानी में क्षतिग्रस्त हो गये हैं तथा 100 से अधिक लोग अपने घरों को छोड़ कर दूसरों के मकानों में रहने को विवश हैं. बलबा गांव निवासी कालो देवी, कुसुम देवी व श्रद्धा देवी के घर बाढ़ के पानी में तबाह हो गये हैं. बाढ़ के पानी ने बलबा, त्रिमुहान व मोहनपुर सहित अन्य गांव पीड़ित हैं.
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की धनरूआ पंचायत के धनरूआ शहरू व रमनीबीगहा के ग्रामीणों ने अपनी फसल को बचाने के लिए प्रखंड कार्यालय से नदपुरा जानेवाली सडक पर स्थित नर्सरी के पास रविवार को सडक काट दी जिससे बाढ का पानी प्रखंड कार्यालय की ओर बढने लगा .सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों के सहयोग से बालू भरी बोरियां रख पानी को रोका . प्रखंड कार्यालय को डूबने से बचाया .ग्रामीणों की मानें, तो यदि वहां बालू भरी बोरिया नहीं रखी जातीं तो प्रखंड कार्यालय बाढ़ के पानी में डूब जाता .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement