पुलिस को अपने दिये बयान में कैमूर जिले के कोछिला थाने के मुखराव निवासी मुकेश कुमार (25) ने बताया कि उसकी पत्नी से बिक्रम थाने के विशंभरपुर निवासी चंद्रशेखर का अवैध संबंध था. इसका उसने 15 दिन पहले विरोध किया था. यह चंद्रशेखर को खराब लगा और उसने मुकेश को मारने का प्रोग्राम बना लिया. इसी के तहत साइकिल से रात 11 बजे के करीब काम कर के लौट रहे मुकेश से चंद्रशेखर ने साइकिल पर लिफ्ट मांगी.
मुकेश के आगे बढ़ते ही वह साइकिल की कैरियर पर बैठ गया. इसके बाद चंद्रशेखर ने मौका देखते ही उसने उसके पंजरे में चाकू भोंक दिया. इस मामले में मिली शिकायत पर पुलिस ने आरोपित चंद्रशेखर को घटना के महज छह घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया. शनिवार की सुबह में ही आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया की आरोपित ने जख्मी की पत्नी से अवैध संबंध की बात स्वीकार करते हुए हमला करने की बात कबूल ली है.