10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में शिक्षक नहीं, जो हैं वे पढ़ाने नहीं आते, हंगामा

पटना. एक तरफ जहां जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों का निरीक्षण किया जाता है. शिक्षकों की संख्या और क्लास में पढ़ाई हो रही है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. वहीं राजधानी के केवी सहाय हाइ स्कूल में पिछले एक साल से पढ़ाई नहीं हो रही है. छात्र स्कूल आते हैं, […]

पटना. एक तरफ जहां जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों का निरीक्षण किया जाता है. शिक्षकों की संख्या और क्लास में पढ़ाई हो रही है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. वहीं राजधानी के केवी सहाय हाइ स्कूल में पिछले एक साल से पढ़ाई नहीं हो रही है. छात्र स्कूल आते हैं, लेकिन शिक्षक स्टॉफ रूम से निकलते नहीं हैं.

10 बजे से चार बजे के बीच केवल दो ही क्लास हो पाता है. कोर्स पूरा नहीं हो पाया है. इससे नाराज छात्रों ने शनिवार को स्कूल गेट में तालाबंदी कर दी और प्राचार्य व शिक्षकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है, लेकिन जो भी शिक्षक हैं, वो बस स्टाफ रूम में बैठे रहते हैं. पढ़ाने क्लास में नहीं आते हैं.


स्कूल गेट पर 9वीं और 10वीं के लगभग 100 छात्र आंदोलन में शामिल थे. छात्रों ने बताया कि दस बजे से स्कूल शुरू होता है, लेकिन शिक्षक 11 बजे पांच मिनट के लिए क्लास में आते हैं और उपस्थिति लेकर चले जाते हैं. मैथ का क्लास पिछले छह महीने से नहीं हुआ है. मैथ के एक शिक्षक हैं. वो भी कई महीने से स्क्रूटनी में लगे हुए हैं. इससे मैथ का क्लास भी कई महीनों से नहीं हुआ है. छात्रों ने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जब निरीक्षण होता है तो शिक्षक सब क्लास रूम में आ जाते हैं. बोर्ड परीक्षा का अब कुछ ही महीने रह गया है, ऐसे में कोर्स अभी तक पूरा नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें