10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिखारी ठाकुर पुल के नीचे एक फ्लैंक बंद

पटना. बीएसएनएल के पास चल रहे पुल निर्माण का कार्य अब आगे बढ़ा दिया गया है. शुक्रवार को सतमूर्ति के पास निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे एक फ्लैंक को ब्लॉक कर दिया गया है. अब ऑर ब्लॉक की ओर से आनेवाली गाड़ियों को अधिक दूरी तय कर सचिवालय मोड़ की तरफ […]

पटना. बीएसएनएल के पास चल रहे पुल निर्माण का कार्य अब आगे बढ़ा दिया गया है. शुक्रवार को सतमूर्ति के पास निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे एक फ्लैंक को ब्लॉक कर दिया गया है. अब ऑर ब्लॉक की ओर से आनेवाली गाड़ियों को अधिक दूरी तय कर सचिवालय मोड़ की तरफ जाना होगा. सतमूर्ति के पास रोड पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. गाड़ियों को डायवर्टेड रूट से जाने के लिए बोर्ड लगा दिया गया है.
शनिवार से शुरू होगा फाउंडेशन का काम : बैरिकेडिंग किये गये एरिया में पुल के फाउंडेशन का काम शनिवार से शुरू कर दिया जायेगा. यह काम महीनों चल सकता है. पुल का सब स्ट्रक्चर का काम 2018 तक चलेगा. ऐसे में अगले तीन सालों तक यह रूट कमोबेश बाधित रह सकता है.
क्या हैं नया रूट : आर ब्लॉक से नया सचिवालय की ओर जाने के लिए अब यात्रियों को थोड़ा घूम कर जाना होगा. गाड़ियों को अब भिखारी ठाकुर पुल के नीचे से गुजरने के बजाय अब अधिवेशन भवन की ओर जाना होगा. वहां से टर्निंग लेते हुए विधानसभा से नये सचिवालय की ओर जा सकेंगे.
समय सीमा में पूरा होगा काम
पुल निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया गया है. एक फ्लैंक को आम लोगों को लिए सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया हैं. काम तय समय सीमा के अंदर किया जायेगा. जैसे-जैसे काम पूरा होता जायेगा, बैरिकेडिंग एरिया भी कम किया जायेगा. गिरिश नारायण सिंह, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें