14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा में नर्सिंग होम जा रहे डॉक्टर की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

इएसआइसी के चीफ मेडिकल अफसर थे डॉ मोहम्मद अफजल पटना : दीघा आइटीआइ के सामने शुक्रवार की रात 7:45 बजे शालो नर्सिंग होम के मालिक व इएसआइसी के चीफ मेडिकल अफसर डॉ मोहम्मद अफजल (55 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को बाइक सवार दो शॉर्प शूटरों ने अंजाम दिया है. […]

इएसआइसी के चीफ मेडिकल अफसर थे डॉ मोहम्मद अफजल
पटना : दीघा आइटीआइ के सामने शुक्रवार की रात 7:45 बजे शालो नर्सिंग होम के मालिक व इएसआइसी के चीफ मेडिकल अफसर डॉ मोहम्मद अफजल (55 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को बाइक सवार दो शॉर्प शूटरों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी. कुछ देर में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर गये. उन्होंने टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान गुस्साये लोगों ने गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. जेनरल फिजिशियन डॉ मोहम्मद अफजल दीघा थाने के बांसकोठी के पास कहकशां रहमत कंपाउंड में रहते थे.
दीघा में उनका शालो नर्सिंग होम है. वह इएसआइसी, दीघा के चीफ मेडिकल अफसर भी थे. शुक्रवार की रात वह स्कूटी से अपने नर्सिंग होम जा रहे थे. इस दौरान नर्सिंग होम से 200 मीटर पहले आइटीआइ के सामने बाइकसवार अपराधियों ने उन्हें आेवरटेक कर लिया. कुछ दूर तक वे उनकी स्कूटी की बगल में बाइक सटा कर चलते रहे और फिर बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने पिस्तौल निकाला और उनकी गरदन में सटा कर गोली मार दी. गोली गरदन को छेद कर बाहर निकल गयी. डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, दोनों अपराधी दीघा थाने की तरफ भाग गये.
घटना के बाद अफरा-तफरी, गुस्साये लोग सड़क पर उतरे : सरेराह हत्या होते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. थोड़ी देर में पूरे इलाके के लोग सड़क पर उतर गये. रात के करीब 8:15 बजे लोगों ने टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. घटना की सूचना पर सिटी एसपी चंदन कुशवाहा आरएफ के साथ मौके पर पहुंचे थे. पुलिस भीड़ को काबू करने में जुटी थी. घटना के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है. किसी प्रकार का विवाद या दुश्मनी की बात सामने नहीं आयी है.
मर्चेंट नेवी में पोस्टेड है बेटा, रहता है विदेश में
डॉ मोहम्मद अफजल के एक बेटा और एक बेटी हैं. दोनों की शादी हो चुकी है. बेटा इमरान अली मर्चेंट नेवी में है़ वह पत्नी के साथ विदेश में ही रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें