Advertisement
दिसंबर से पीपा पुल पर दौड़ने लगेंगी गाड़ियां
गांधी सेतु पर कम होगा वाहनों का दबाव पटना : उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन गांधी सेतु पर दिसंबर से छोटे वाहन जाम में नहीं फंसेंगे. छोटे वाहनों के आवागमन के लिए गांधी सेतु के डाउन स्ट्रीम यानी पूरब साइड में एक पीपा पुल दिसंबर तक तैयार कर चालू कराया जायेगा. इसके लिए […]
गांधी सेतु पर कम होगा वाहनों का दबाव
पटना : उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन गांधी सेतु पर दिसंबर से छोटे वाहन जाम में नहीं फंसेंगे. छोटे वाहनों के आवागमन के लिए गांधी सेतु के डाउन स्ट्रीम यानी पूरब साइड में एक पीपा पुल दिसंबर तक तैयार कर चालू कराया जायेगा. इसके लिए पीपा बनाने का काम तेजी से हो रहा है. एजेंसी द्वारा लगभग एक सौ पीपा तैयार किये गये हैं.
एक पीपा पुल तैयार करने में लगभग 123 पीपा इस्तेमाल होंगे. एप्रोच रोड के लिए हाजीपुर साइड में गंगाका पानी घटने के बाद सड़क की मरम्मत का काम शुरू होगा. गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के लिए उसके ऊपरी स्ट्रक्चर के बदलने का काम होना है. इसके लिए कांट्रैक्टर फाइनल हो गया है.
कांट्रैक्टर को वर्क ऑर्डर मिलने के बाद काम की तैयारी शुरू होगी. गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव अधिक नहीं हो इसके लिए पीपा पुल तैयार करने का काम तेजी से हो रहा है. पीपा पुल बन जाने से छोटे वाहन के लिए आना-जाना आसान होगा. गांधी सेतु के दोनों ओर गंगा नदी में डेढ़-डेढ़ किलोमीटर का पीपा पुल बनना है. पटना व हाजीपुर दोनों साइड एप्रोच रोड तैयार कर कनेक्टिविटी दी जायेगी. पीपा पुल के निर्माण सहित उसका मेंटेनेंस व एप्रोच रोड के निर्माण पर 89 करोड़ खर्च होंगे.
246 पीपों से बन रहा पुल
गांधी सेतु के अप व डाउन स्ट्रीम में बनने वाले पीपा पुल बनाने में 246 पीपा लगेंगे. पीपा पुल बनाने का ठेका लेनेवाली कंपनी ने 100 पीपा तैयार की है. पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिसंबर से एक पीपा पुल तैयार कर उसे चालू किया जायेगा. इससे छोटे वाहनों का आना-जाना आसान होगा. पीपा पुल तैयार होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था का निर्णय लिया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि पूरब साइड में पीपा पुल तैयार होगा. एप्रोच रोड के लिए हाजीपुर साइड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क का निर्माण किया गया है. गंगा का पानी घटने के बाद क्षतिग्रस्त सड़क को मरम्मत करने का काम होगा. पटना साइड की ओर से केवल कालीकरण करना है.
यह होगा लाभ
पुल बनने से छोटे वाहनों को लाभ होगा. जाम से निजात मिलेगी. पुल के बनने से हाजीपुर साइड में टेरासिया दियारा, जरूआ, महनार रोड की ओर कनेक्टिविटी बढ़ जायेगी. वहीं, पटना साइड में पीपा पुल से अशोक राजपथ के अलावा पहाड़ी जीरो माइल की ओर निकलना आसान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement