21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बच्चे नदी में डूबे, दो की मौत, एक गंभीर

मसौढ़ी : मसौढ़ी के बेर्रा गांव में तीज पूजन के बाद गौरी-गणेश की प्रतिमा को दरधा नदी में सोमवार की सुबह विसर्जित करने गये पांच मासूम बच्चे डूब गये, जिनमें से दो की मौत हो गयी, जबकि तीन बच्चों को बचा लिया गया. इनमें से एक बच्चे की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. […]

मसौढ़ी : मसौढ़ी के बेर्रा गांव में तीज पूजन के बाद गौरी-गणेश की प्रतिमा को दरधा नदी में सोमवार की सुबह विसर्जित करने गये पांच मासूम बच्चे डूब गये, जिनमें से दो की मौत हो गयी, जबकि तीन बच्चों को बचा लिया गया. इनमें से एक बच्चे की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
उसे पीएमसीएच भेज दिया गया है. मरनेवाले दोनों बच्चे आठ वर्षीया सचिन कुमार और पांच वर्षीया सूरज कुमार चचेरे भाई हैं, जबकि इलाजरत बच्चा सात वर्षीय ऋषभ कुमार गांव के रंधीर राम का पुत्र है. नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीनों बच्चों के साथ मनोज राम की 10 वर्षीया पुत्री अमृता कुमारी और बबन राम के आठ वर्षीया पुत्र गोपाल कुमार भी मौजूद थे. हालांकि इन दोनों को ग्रामीणों ने सही सलामत बचा लिया.
इधर घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने मृतक दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दी है. दूसरी ओर घटना के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंची विधायक रेखा देवी व मसौढ़ी के सीओ संदीप कुमार ने परिजनों को आपदा विभाग से चार-चार लाख रुपये बतौर मुआवजा दिलाने की पहल शुरू कर दी है .
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 6:30 बजे गांव के पप्पू राम के पुत्र सचिन कुमार को उसकी मां ने गौरी-गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए दरधा नदी में जाने को कहा था. सचिन गौरी-गणेश की प्रतिमा लेकर घर से अपने चचेरे भाई मनोज राम के पुत्र सूरज कुमार के साथ निकला.
कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में उन्हें ऋषभ, गोपाल और प्रतिमा मिल गये, फिर पांचों बच्चे एक साथ प्रतिमा विसर्जन करने दरधा नदी के तट पर पहुंच गये. बच्चे जब प्रतिमा लेकर नदी में उतरे, तो सचिन और सूरज गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. यह देख ऋषभ, गोपाल और प्रतिमा उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़े, तो वो भी पानी में डूबने लगे.
इधर इन बच्चों को पानी में डूबता देख नदी के पास एक खेत की रखवाली कर रहे गांव के किसान अखिलेश रविदास नदी में कूद गया. इस दौरान अखिलेश ने अमृता, गोपाल और ऋषभ को गहरे पानी से निकाला. हालांकि, तब तक सचिन और सूरज का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. देखते-ही-देखते यह खबर गांव में फैल गयी और नदी के पास काफी संख्या में लोग जुट गये. फिर ग्रामीणों के अथक प्रयास से करीब आधा घंटा बाद सचिन और सूरज का मृत शरीर निकाला गया. उनके शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें