Advertisement
आइजीआइएमएस : दर्द आज, अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट 12 दिन बाद
मरीजों की संख्या अधिक, अल्ट्रासाउंड केंद्र कम, बढ़ी भीड़ पटना : आइजीआइएमएस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए आनेवाले मरीजों को निराशा हाथ लग रही है. परची बनने के बाद उन्हें केवल एक तारीख देकर ही तसल्ली दी जा रही है. ऐसे में मरीज परेशान हो रहे हैं. पेट में कोई दर्द हो या अन्य […]
मरीजों की संख्या अधिक, अल्ट्रासाउंड केंद्र कम, बढ़ी भीड़
पटना : आइजीआइएमएस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए आनेवाले मरीजों को निराशा हाथ लग रही है. परची बनने के बाद उन्हें केवल एक तारीख देकर ही तसल्ली दी जा रही है. ऐसे में मरीज परेशान हो रहे हैं.
पेट में कोई दर्द हो या अन्य समस्या होने पर डॉक्टर संबंधित मरीजों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भेजते हैं. इन मरीजों को अल्ट्रासाउंड केंद्र से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. मरीजों का अल्ट्रासाउंड तो कर दिया जा रहा है. लेकिन, रिपोर्ट लेने के लिए 12 दिनों बाद बुलाया जा रहा है. ऐसे में मरीजों की समस्या बढ़ गयी है.
इधर भीड़, उधर 58 मरीज पेंडिंग में : अस्पताल अधिकारियों की मानें, तो आइजीआइएमएस की ओपीडी में पिछले दो महीनों से मरीजों की संख्या और अधिक बढ़ गयी है. आकड़ों के अनुसार 10 प्रतिशत मरीजों की संख्या और बढ़ी है. ऐसे में मरीजों का अल्ट्रासाउंड समय पर नहीं हो पा रहा है. अल्ट्रासाउंड केंद्र के कर्मचारियों की मानें, तो रोजाना तीन से चार सौ लोग अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आ रहे हैं. मरीजों की तुलना में अल्ट्रासाउंड मशीनों की संख्या कम है.
ऐसे में समय पर सभी मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है. कर्मचारियों के अनुसार अभी 58 लोगों की जांच पेंडिंग में चल रही हैं. रोजाना सभी मरीजों की जांच नहीं होने पर संख्या अधिक बढ़ रही हैं. यही वजह हैं कि मरीजों का 10 से 12 दिनों का समय दिया जा रहा है. वहीं सूत्रों की मानें, तो कई मरीज बाहर जाकर जांच कराने को मजबूर हैं.
क्या कहते हैं मरीज
पेट में दर्द के कारण पत्नी को आइजीआइएमएस लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. जांच के लिए 12 दिनों के बाद आने को कहा गया. लेकिन, रिपोर्ट तुरंत चाहिए था. ऐसेमें बाहर जाकर जांच कराया.
बबलू कुमार, मरीज का पति
मेरा खाना नहीं पचता था और खाने के बाद उल्टी हो जाती थी. पेट में गैस भी बन रहा था. अस्पताल में डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. हालांकि, मैंने जांच तो करायी, लेकिन रिपोर्ट का समय 9 दिनों के बाद दिया गया है.
मनोज कुमार, मरीज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement