14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

600 सदस्यों ने बताया आगजनी से कैसे बचें

पटना : राजधानी की बहुमंजिली इमारतें, अपार्टमेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अगलगी जैसी घटना से बचने के लिए कितनी तैयार हैं, इसका जायजा रविवार को फायर विग्रेड और गृह रक्षा वाहिनी की संयुक्त टीम ने लिया. इस दौरान मिलर स्कूल में विभाग के 600 सदस्य इकठ्ठा हुए और 30 स्थानों पर मॉक ड्रील की. फायर विग्रेड की […]

पटना : राजधानी की बहुमंजिली इमारतें, अपार्टमेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अगलगी जैसी घटना से बचने के लिए कितनी तैयार हैं, इसका जायजा रविवार को फायर विग्रेड और गृह रक्षा वाहिनी की संयुक्त टीम ने लिया.
इस दौरान मिलर स्कूल में विभाग के 600 सदस्य इकठ्ठा हुए और 30 स्थानों पर मॉक ड्रील की. फायर विग्रेड की टीम ने अपार्टमेंट व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगे सीज फायर और अन्य संसाधनों की जांच की. सुझाव दिये गये कि सीज फायर व लगाये गये पाइप व अन्य संसाधनों को दुरुस्त रखें, जिससे अगलगी होने पर जान-माल के खतरे से बचा जा सके.
गैस सिलिंडर में लगी आग को बुझाकर दिखाया गया. पांडालों की सुरक्षा, फायर रिर्टाडेंट झोपड़ी बनाने का तरीका बताया गया. दरअसल, अग्निशमन विभाग के डीजीपी पीएन राय के निर्देशन पर यह मॉक ड्रील की गयी. इसके लिए सभी लोगों को मिलर हाइस्कूल में बुलाया गया था. यहां से कुल 30 टीमें बनायी गयीं. मॉक ड्रील के लिए शहर को तीन क्षेत्रों में बांटा गया. प्रत्येक क्षेत्र में 10 टीम भेजी गयीं.
यहां-यहां माॅक ड्रील
बोरिंग रोड : वर्मा सेंटर, मां भगवती कॉम्प्लेक्स, राज टावर, कुमार टावर, सुमित्रा सदन, पुष्पांजलि पैलेश, सुनीता पैलेश, शक्ति कॉम्प्लेक्स, हरिहर चैंबर, कनक ब्रज कॉम्प्लेक्स में मॉक ड्रील व आग से बचाव के उपाय बताये गये.
पाटलिपुत्रा : सूर्या पैलेश, साइबो टच टावर, कामनीज कमानी सेंटर, सुधानी अपार्टमेंट, आशियाना अपार्टमेंट, शीला पैलेस सेक्टर-ए बीसी पाटलिपुत्रा, रामाब्रज अपार्टमेंट, लीलावती आशियाना प्रोपर्टिज लीलावर्त बी, बृजलता अपार्टमेंट सेक्टर एबी, अरुणीला अपार्टमेंट में फायर बिग्रेड की टीम पहुंची थी.
गोला रोड : सूर्या चंद्र बिहार गोला रोड, धनेश दत्त पैलेश, सकार गुलमोहर अपार्टमेंट, आेम बामिका अपार्टमेंट, रामश्याम विला, सुशीला आंनद होम आर्य समाज रोड-2, रौनक सिद्धेश्वरी इनक्लेव, मंजू वाटिका, सेक्युलर हैरिटेज, सुचित गृहिणी अपार्टमेंट में फायर विभाग की टीम ने लगे सीज फायर की जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें