10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहरीली गैस से चाचा की मौत भतीजा बेहोश

नौबतपुर : थाना क्षेत्र के शहर रामपुर गांव में रविवार की सुबह पंचायत के पूर्व सरपंच संजय राम (40 वर्ष ) की कुआं में जहरीली गैस से मौत हो गयी, जबकि उन्हें बचाने उतरा भतीजा बिट्टू (18 वर्ष ) बेहोश हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह बिट्टू को बचा लिया गया. जानकारी के […]

नौबतपुर : थाना क्षेत्र के शहर रामपुर गांव में रविवार की सुबह पंचायत के पूर्व सरपंच संजय राम (40 वर्ष ) की कुआं में जहरीली गैस से मौत हो गयी, जबकि उन्हें बचाने उतरा भतीजा बिट्टू (18 वर्ष ) बेहोश हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह बिट्टू को बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार संजय अपने दरवाजे पर स्थित कुआं से पानी भर रहे थे. इस क्रम में कुएं में बाल्टी गिर गयी, जिसे निकालने वे कुएं में उतरे. कुएं में मुश्किल तीन फुट पानी था. वह ज्यों ही बाल्टी हाथ से खोजने के लिए झुके की बेहोश हो गिर पड़े.

कुएं से उन्हें निकलने में देरी होता देख उसका भतीजा बिट्टू कुएं के पास गया, तो चाचा को गिरा पाया. इसके बाद वह चाचा को निकालने के लिए कुएं में जैसे ही नीचे उतरा कि गश खाकर वह भी गिर पड़ा. तब तक दर्जनों ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गये. लोगों को समझते देर नहीं लगी, तुरंत गांव से ऑक्सीजन सिलिंडर लाकर कुएं में गैस छोड़ा गया.

लोग उतरे और दोनों को बाहर निकला गया. बिट्टू तो होश में आ गया, लेकिन संजय बेहोश रहे. परिजन उन्हें रेफरल अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाते ही पुलिस भी पहुंची, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें