21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बड़ी तबाही को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली, फिर…

पटना / औरंगाबाद : बिहार में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की पूरी तैयारी कर ली थी. इस बार उन्होंने भारी तबाही मचाने की पूरी प्लानिंग के तहत ब्लू प्रिंट तैयार किया था. इस बार भी उनके निशाने पर सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान थे. टारगेट के लिये उन्होंने औरंगाबाद जिले […]

पटना / औरंगाबाद : बिहार में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की पूरी तैयारी कर ली थी. इस बार उन्होंने भारी तबाही मचाने की पूरी प्लानिंग के तहत ब्लू प्रिंट तैयार किया था. इस बार भी उनके निशाने पर सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान थे. टारगेट के लिये उन्होंने औरंगाबाद जिले की सीमा का चयन किया था. इसका खुलासा तब हुए जब सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन और एसटीएफ के साथ जिला पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को जमीन में दबाकर रखे गये करीब 60 आईईडी मिला जो इतना शक्तिशाली था कि विस्फोट होने के बाद एक बड़ी तबाही मच सकती थी.

बिहार के पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आईईडी को डिफ्यूज किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस को ऐसी इनपुट मिली थी कि हार्डकोर नक्सलियों का एक दस्ता कुछ खतरनाक प्लानिंग कर रहा है. खासकर औरंगाबाद सीमा पर वह एक्टिव हैं. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ भी हुई और जब जांच किया गया तो इलाके से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. गौरतलब हो कि हाल में जुलाई महीने में नक्सलियों द्वारा अंजाम दिये गये हमले में दस कोबरा जवान शहीद हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें