21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम सरसों पर रोक लगाने की करेंगे अपील, पीएम को नीतीश लिखेंगे पत्र

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर जेनेटिकली मॉडिफाइ (जीएम) सरसों की खेती पर रोक लगाने की अपील करेंगे. मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन राष्ट्रीय किसान स्वराज गंठबंधन (एलायंस फॉर सस्टेनेबुल एंड होलिस्टिक एग्रीकल्चर : आसा) को दिया है. गुरुवार को आसा की राष्ट्रीय संयोजक कविता कुरूगंटी के नेतृत्व में पांच […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर जेनेटिकली मॉडिफाइ (जीएम) सरसों की खेती पर रोक लगाने की अपील करेंगे. मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन राष्ट्रीय किसान स्वराज गंठबंधन (एलायंस फॉर सस्टेनेबुल एंड होलिस्टिक एग्रीकल्चर : आसा) को दिया है.
गुरुवार को आसा की राष्ट्रीय संयोजक कविता कुरूगंटी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1, अणे मार्ग में मुलाकात की. शिष्टमंडल ने केंद्र सरकार की ओर से जीएम सरसों के व्यावसायिक खेती को दी जा रही मंजूरी पर रोक लगाने के लिए पहल करने की मांग की. नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया कि वे प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर जीएम सरसों रोक लगाने का अनुरोध करेंगे, क्योंकि यह पर्यावरण व मानव के हित में नहीं है.
शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय की एक इकाई जेनेटिक इंजीनियरिंग एप्रुवल कमेटी (जीइएसी) में इसी महीने जीएम सरसों की मंजूरी की तैयारी चल रही है.
जबकि जीएम फसल पर्यावरण और मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जैव विविधता है. राज्य सरकार जैविक खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है. जीएम फसल और जैविक खेती साथ-साथ नहीं चल सकती है. शिष्टमंडल में आसा राष्ट्रीय संयोजक कविता कुरूगंटी के साथ कपिल साह, पंकज भूषण और अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें