Advertisement
आज भी एक से तीन घंटे तक बाधित रहेगी बिजली
पटना : गुरुवार को पेसू पश्चिम के छह फीडरों में मेंटेनेंस कार्य किये जायेंगे. मेंटेनेंस कार्य 11 केवीए के हाइड्रोलिक, एम्स रेसिडेंशियल, मेस, टाउन, फुलवारी और एजी फीडर में होंगे. इन फीडरों को मेंटेनेंस के दौरान एक से तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी, जिससे आपूर्ति क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी. प्रभावित क्षेत्र […]
पटना : गुरुवार को पेसू पश्चिम के छह फीडरों में मेंटेनेंस कार्य किये जायेंगे. मेंटेनेंस कार्य 11 केवीए के हाइड्रोलिक, एम्स रेसिडेंशियल, मेस, टाउन, फुलवारी और एजी फीडर में होंगे. इन फीडरों को मेंटेनेंस के दौरान एक से तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी, जिससे आपूर्ति क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी.
प्रभावित क्षेत्र
सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक : नवरत्नपुर, गोरगवन, छोटी बदलपुरा, चकरदह मोड़, एम्स रेसिडेंशियल इलाका
अपराह्न 3 से 4 बजे तक: जलालपुर, आइएएस कॉलोनी, चंद्रशेखर नगर
दोपहर 2 से अपराह्न 3 बजे तक: इमलीतार, दल्लूचक, अदमपुर, मुस्तफापुर
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक: फुलवारी, हारून नगर, खोजा इमली, एजी कॉलोनी, जयप्रकाश नगर
जिंदल पावर से खरीदेगा 300 मेगावाट बिजली
पटना. बिहार जिंदल पावर से 300 मेगावाट बिजली खरीदेगी. बिहार को यह बिजली जिंदल पावर अपने ओडिशा के प्लांट से देगी. स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने जिंदल पावर के साथ 25 साल के लिए यह करार किया है. जिंदल 3.84 रुपये प्रति यूनिट के दर पर बिजली देगा. बिजली कंपनी ने राज्य विद्युत विनियामक आयोग को इस संबंध में प्रस्ताव दिया है. 2018 से बिजली मिलने लगेगा. अभी बिहार जेएमआर कमलंगा से 260 मेगावाट बिजली खरीद रहा है.
बाजार से खरीदनी पड़ी 1071 मेगावाट बिजली : एनटीपीसी की बाढ़ और कहलगांव की एक- एक यूनिट और कांटी की एक यूनिट बंद रहने से बुधवार को बिजली कंपनी को 1071 मेगावाट बिजली बाजार से खरीदनी पड़ी.
बिहार को सेंट्रल पुल से 3092 मेगावाट बिजली आवंटित है . बुधवार को इसकी जगह 2276 मेगावाट बिजली मिली.राज्य सरकारी की अपनी इकाई कांटी की एक यूनिट कोयला संकट के कारण बंद है. यहां से 100 मेगावाट बिजली मिली. एनटीपीसी की कहलगांव इकाई की यूनिट संख्या तीन 22 अगस्त से वार्षिक रखरखाव के लिए 35 दिनों के लिए बंद किया गया है. बाढ़ की यूनिट संख्या 4 26 अगस्त से तकनीकी खराबी के कारण बंद है. बुधलवार को राज्य में 3447 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement