Advertisement
छात्रा के खाते से 28 हजार गायब
पटना. अनिसाबाद पटना की रहने वाली निहारिका छात्रा हैं. उनका एसबीआइ अनिसाबाद में एकाउंट है. 6 अगस्त को वह सूर्य मंदिर अनिसाबाद के पास एटीएम में पैसा निकालने गयी थी. इस दौरान उन्होंने 28 हजार रुपये निकालने के लिए प्राेसेस किया. लेकिन, प्राेसेस के बाद मॉनीटर ब्लैंक हो गया. इसके बाद वह कैंसिल बटन दबा […]
पटना. अनिसाबाद पटना की रहने वाली निहारिका छात्रा हैं. उनका एसबीआइ अनिसाबाद में एकाउंट है. 6 अगस्त को वह सूर्य मंदिर अनिसाबाद के पास एटीएम में पैसा निकालने गयी थी.
इस दौरान उन्होंने 28 हजार रुपये निकालने के लिए प्राेसेस किया. लेकिन, प्राेसेस के बाद मॉनीटर ब्लैंक हो गया. इसके बाद वह कैंसिल बटन दबा कर लौट गयी. इसके बाद उनके खाते से 28 हजार रुपये की राशि निकल गयी. लेकिन, बैंक और पुलिस उनकी सुनवायी नहीं कर रही है.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
पटना. खगड़िया के युवक देवकृष्ण गुप्ता से जालसाजों ने एफसीआइ में क्लर्क की नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख की ठगी कर ली. यहां तक की उसे ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया और जब देवकृष्ण एफसीआइ के दफ्तर में ज्वाइनिंग करने पहुंचा तो उसे ठगी का अहसास हुआ. देवकृष्ण बुधवार को एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचा और अपने पूर्व परिचित विक्रांत पर पैसा लेने का आरोप लगाया है.
इसके बाद जानकारी दी कि उसने गांधी मैदान इलाके में ही पैसा दिया था. इसके बाद एसएसपी कार्यालय में मौजूद टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद ने जालसाजों पर कार्रवाई करने के लिए गांधी मैदान थाना को निर्देश दिया. देवकृष्ण ने बताया कि विक्रांत व उसके दोस्तों ने नौकरी दिलाने का दावा किया और फिर ज्वाइनिंग लेटर तक दे दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement