10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपरवाइजर से मांगी थी 50 हजार रंगदारी, धराया

पटना : टेली कॉम कंपनी सुरभी इंफ्राटेल अरवल के सुपरवाइजर विकास कुमार सिंह (मुकेरा, रिविलगंज, छपरा) से 50 हजार रंगदारी मांगने वाले रंगदार गुड्डु खान (समनपुरा, शास्त्रीनगर) को एयरपोर्ट पुलिस टीम ने गिरफ्तार लिया. इस मामले में पुलिस सिपू खान (समनपुरा निवासी) को एक पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ कर जेल भेज चुकी है. […]

पटना : टेली कॉम कंपनी सुरभी इंफ्राटेल अरवल के सुपरवाइजर विकास कुमार सिंह (मुकेरा, रिविलगंज, छपरा) से 50 हजार रंगदारी मांगने वाले रंगदार गुड्डु खान (समनपुरा, शास्त्रीनगर) को एयरपोर्ट पुलिस टीम ने गिरफ्तार लिया. इस मामले में पुलिस सिपू खान (समनपुरा निवासी) को एक पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ कर जेल भेज चुकी है. बाद में राजू भी पकड़ा गया था.
बताया जाता है कि कंपनी का काम बेली रोड के पारस अस्पताल के पास हो रहा था. इसी बीच 10 जून को तीन अपराधी वहां पहुंचे और सुपरवाइजर को डराया-धमकाया और 50 हजार रंगदारी की डिमांड कर दी. विकास ने दस हजार दे दिया और फिर पुलिस को भी सूचित कर दिया. एयरपोर्ट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और वहां दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस को देख दो तो फरार हो गये, लेकिन एक सिपू खान पकड़ा गया.
हालांकि भागने वाले की पहचान गुड्डु व राजू के रूप में की गयी है. ये दोनों समनपुरा के रहने वाले हैं और बाइकर्स गैंग के सदस्य हैं. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें