7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुसौला में 19 दिनों से घर पर बरसा रहा रोड़ा-पत्थर

घर में कैद हो गया पूरा परिवार , बच्चे नहीं जा रहे स्कूल फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के भुसौला दानापुर में एक घर पर पिछले 19 दिनों से रोड़ा -पत्थर बरसाये जाने से पूरा परिवार घर में कैद होकर रह गया है. डर से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं . घर की महिलाएं सहमी […]

घर में कैद हो गया पूरा परिवार , बच्चे नहीं जा रहे स्कूल
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के भुसौला दानापुर में एक घर पर पिछले 19 दिनों से रोड़ा -पत्थर बरसाये जाने से पूरा परिवार घर में कैद होकर रह गया है. डर से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं .
घर की महिलाएं सहमी रहती हैं. दहशत इस कदर बढ़ गया कि परिवार को मकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाना पड़ा. पीड़ित परिवार स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगा रही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि पड़ोसी के ही लड़के रोड़े- पत्थर बरसाने में लगे हैं . इनमें से एक को रोड़ा -पत्थर बरसाते रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन ऊपरी दबाव में उसे थाने से ही छोड़ दिया गया.
इस संबंध में थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि इस मामले में पुलिस को छानबीन के लिए भेजा गया था जिसमें घर पर रोड़ा -पत्थर बरसाये जाने की घटना सामने आयी है. पीड़ित मो रेयाजुद्दीन उर्फ बच्चू मियां के परिवार ने मो मोनू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस ने मोनू के खिलाफ धारा 107 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें