पटना: ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ भीम सिंह ने कहा कि विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी हल्की बातें करने के अभ्यस्त हैं. वे अपने पद की गरिमा के अनुकूल आचरण नहीं कर रहे हैं. वे मोदी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आमंत्रण मंगा कर किशनगंज में अलीगढ़ मुसलिम विवि के शिलान्यास समारोह में भाग लिये हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी ने हल्की बातें कहने की कसम खा रखी है. केंद्र ने अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया था, तो मुख्यमंत्री ने याद दिलाया था. केंद्र ने भी अपनी गलतियों का एहसास कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को आमंत्रित किया.
उन्हें याद रखना चाहिए कि एएमयू की स्थापना के विरोध में उनकी पार्टी ने किस कदर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार के निर्णय का विरोध कराया था, जबकि उस वक्त वह सरकार में उपमुख्यमंत्री हुआ करते थे.