14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में बच्चों को बताया जायेगा क्या होता है गुड टच और बैड टच

इव टीजिंग से बचने के लिए होगी स्पेशल क्लास पटना : कभी स्कूल परिसर में, तो कभी स्कूल परिसर के बाहर, कभी घर में, तो कभी नजदीकी रिश्तेदारों के यहां बच्चे (लड़का व लड़की दोनों) अक्सर इव टीजिंग की शिकार होते हैं. ऐसे में उन्हें समझ में नहीं आता कि वे कहां जाएं और किस […]

इव टीजिंग से बचने के लिए होगी स्पेशल क्लास
पटना : कभी स्कूल परिसर में, तो कभी स्कूल परिसर के बाहर, कभी घर में, तो कभी नजदीकी रिश्तेदारों के यहां बच्चे (लड़का व लड़की दोनों) अक्सर इव टीजिंग की शिकार होते हैं. ऐसे में उन्हें समझ में नहीं आता कि वे कहां जाएं और किस से अपनी परेशानी शेयर करें. कई बार तो मन में बातों को रखने से उनका एकेडमिक कैरियर भी खराब हो जाता है.
इसके मद्देनजर सीबीएसइ जल्द ही इव टीजिंग को लेकर स्पेशल क्लासेज शुरू करने जा रहा है. इसके लिए स्कूलों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. स्कूलों को सप्ताह में दो दिन दो क्लास इव टीजिंग पर आयोजित करनी होगी. इस क्लास में सातवीं से 10वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इसमें खास तौर से गुड टच और बैड टच की जानकारी देने को कहा गया है.
टीचर्स को भी रहना होगा अलर्ट
सीबीएसइ ने टीचर्स को फ्रेंड बन कर स्टूडेंट्स के साथ रहने और उन्हें गाइड करने का निर्देश भी दिया है. सीबीएसइ के अनुसार स्कूल में टीचर्स का रोल घर में मां की तरह होता है. ऐसे में टीचर्स को लड़कियाें के साथ एक मां की तरह पेश आना चाहिए. किसी तरह की घटना हो, तो उसे सही से टीचर्स की संभाल सकते हैं.
पैरेंट्स को सीबीएसइ के टिप्स
तीन साल के बच्चों को यह समझाना शुरू कर दें कि उसे किस पर यकीन करना चाहिए और किस पर नहीं. कोई जान-पहचान का नहीं है, तो उसके साथ नहीं जायेबच्चे से खुल कर बातें करें. उसके मन में क्या चल रहा है, उसे जानने की कोशिश करें.
बच्चे को गुड टच व बैड टच के बारे में सरल तरीके से समझाएं. उसे अदरुनी अंगों के बारे मे बताएं और समझाएं कि उसे इस जगह पर दूसरे को टच नहीं करने दे.
अगर कोई उसे जबरन गोद में बैठाये या चूमने की कोशिश करे, तो वह इस बारे में उन्हें बताये
यह भी बताएं कि अगर उसे कुछ भी गंदा लग रहा हो, तो वह माता पिता को तुरंत बताये. बच्चे को ऐसे तैयार करें कि वह आप पर पूरा भरोसा करे.
आये दिन गर्ल स्टूडेंट्स के साथ इस तरह की घटनाओं के मामले आते रहते हैं, पर आज भी वे बताने से डरती हैं. ऐसे में इन चीजों के प्रति स्टूडेंट्स को बोल्ड करना बहुत ही जरूरी है.
सीबी सिंह, सचिव, सहोदया पाटलिपुत्रा कांप्लेक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें