Advertisement
17 जिलों से डीजल सब्सिडी का आवेदन नहीं ला आवेदन
डीजल सब्सिडी के लिए 87.43 करोड़ उपलब्ध कराया गया अब तक सिर्फ 7853 किसानों को ही मिल सकी है डीजल सब्सिडी पटना : राज्य के अधिकांश जिलों में सुखाड़ के बावजूद डीजल सब्सिडी वितरण में तेजी नहीं आयी है. 17 जिलों से तो अब तक सब्सिडी के लिए एक भी आवेदन नहीं मिले हैं. वहीं […]
डीजल सब्सिडी के लिए 87.43 करोड़ उपलब्ध कराया गया
अब तक सिर्फ 7853 किसानों को ही मिल सकी है डीजल सब्सिडी
पटना : राज्य के अधिकांश जिलों में सुखाड़ के बावजूद डीजल सब्सिडी वितरण में तेजी नहीं आयी है. 17 जिलों से तो अब तक सब्सिडी के लिए एक भी आवेदन नहीं मिले हैं. वहीं जिन 21 जिलों से आवेदन मिले हैं वहां के किसानों को भी सब्सिडी का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे जिलों के सिर्फ 7853 किसानों को 24144 एकड़ जमीन में खेती के लिए डीजल सब्सिडी का अब तक लाभ मिल सका है. इनके बीच अब तक 7623366 रुपये सब्सिडी का वितरण किया गया है, जबकि 21 जिलों से कृषि विभाग को सब्सिडी की मांग के लिए 186446 आवेदन मिला हैं.
जांच के दौरान 110662 आवेदन को सब्सिडी देने के लिए सही पाया गया. राज्य के किसानों को डीजल सब्सिडी देने के लिए अब तक 87.43 करोड़ रुपये सभी जिलों को उपलब्ध करा दिया गया है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन जिलों से सब्सिडी के लिए एक भी आवेदन नहीं मिला है उसमें भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, गया, वैशाली, दरभंगा,बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार शामिल है. इन जिलों में भभुआ, रोहतास, दरभंगा और सहरसा में अच्छी बारिश की वजह से सब्सिडी वितरण नहीं करने की बात कही गयी है. अन्य जिलों में औसत से 20 प्रतिशत से भी अधिक कम वर्षा हुआ है.
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी आंकड़ा के अनुसार राज्य के 22 ऐसे जिले हैं जहां औसत से 20 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि 10 जिलों के 166 प्रखंडों में सुखाड़ के हालात हैं. ऐसे प्रखंडों में हर हाल में किसानों को डीजल सब्सिडी से फसल बचाने में सहयोग मिलेगा. कृषि विभाग के निदेशक ने स्वीकार किया कि 17 जिलों से आवेदन नहीं मिले हैं, पर इनमें से कई जिलों में अच्छी बारिश की वजह से डीजल सब्सिडी की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि तीन से चार दिनों में किसानों के बीच डीजल सब्सिडी का वितरण पूरा कर लिया जायेगा.
प्रखंड स्तर पर दी जायेगी सब्सिडी
कुछ जिलों में बाढ़ के कारण और कुछ जिलों में भ्रम की वजह से डीजल सब्सिडी वितरण में देरी हुई है. अब जिलों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जहां भी सुखाड़ की समस्या है वहां प्रखंड स्तर पर सब्सिडी किसानों को दिया जायेगा.
हिमांशु राय, निदेशक, कृषि विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement