Advertisement
स्थानांतरण के फैसले से शिक्षा पर ग्रहण
ग्रामीणों ने दो जगहों पर विद्यालय भवन निर्माण का दिया सुझाव किराये का भवन जर्जर होने पर होना है स्थानांतरण एसडीओ से िमला अभिभावकांे का दल सौंपा ज्ञापन पटना सिटी : विद्यालय घर से दूर हो जायेगा, तो बच्चे शिक्षा कैसे ग्रहण करेंगे, ऐसे में विद्यालय के आसपास में ही जमीन मुहैया कर नया भवन […]
ग्रामीणों ने दो जगहों पर विद्यालय भवन निर्माण का दिया सुझाव
किराये का भवन जर्जर होने पर होना है स्थानांतरण
एसडीओ से िमला अभिभावकांे का दल सौंपा ज्ञापन
पटना सिटी : विद्यालय घर से दूर हो जायेगा, तो बच्चे शिक्षा कैसे ग्रहण करेंगे, ऐसे में विद्यालय के आसपास में ही जमीन मुहैया कर नया भवन बनाया जाये. इसके लिए ग्रामीणों ने पार्षद के माध्यम से दो स्थल पर जमीन मुहैया करा कर भवन बनाने का प्रस्ताव दिया है. साथ ही नये भवन के निर्माण होने तक विद्यालय का संचालन शरीफागंज मठ के पास किया जाये.
सोमवार को इसी तरह की मांग पत्र लेकर एसडीओ योगेंद्र सिंह से अभिभावकों का दल मिला. वार्ड पार्षद सुधीर कुमार ने प्रशासन को प्रस्ताव दिया है कि नुरपुर में निर्माणाधीन पानी टंकी के समीप सरकारी जमीन पर या फिर कटरा बाजार समिति प्रांगण में खाली जगह विद्यालय के लिए आवंटित किया जाये. साथ ही वर्तमान में विद्यालय का संचालन शरीफागंज मठ के समीप स्थानीय लोगों की ओर से उपलब्ध कराये गये जगह में चलाया जाये. ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत अन्य को सौंपा गयी है.
क्या है मामला : राजकीय बालक मध्य विद्यालय शरीफागंज व कन्या मध्य विद्यालय शरीफागंज रोड में स्थित किराये के भवन में संचालित होता है.
भवन की स्थिति जर्जर होने से अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए विद्यालय अवर निरीक्षक ने अपनी जांच रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी थी.
उसी के आलोक में दोनों विद्यालय के स्थानांतरण का आदेश राम नारायण मध्य विद्यालय रिकाबगंज में किया गया था. स्थानांतरण वाले विद्यालय में बालक मध्य विद्यालय को संचालन करने के लिए दो कमरा भी उपलब्ध कराया गया, जबकि किराये के भवन में सुबह की पाली में संचालित कन्या मध्य विद्यालय स्थानांतरण आदेश के आलोक में मध्य विद्यालय रिकाबगंज में शिफ्ट हो गया. हालांकि, बीते 17 अगस्त को जब विद्यालय शिफ्ट होने लगा, तो अभिभावक व बच्चे विरोध में सड़क पर उतर आये. इसके बाद विद्यालय का स्थानांतरण रोका गया.
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में 421 बच्चे नामित है, जबकि शिक्षकों की संख्या चार है. विद्यालय में नुरपुर, मोकरमा, शरीफागंज, दमराही घाट व नया टोले के बच्चे पढ़ते है. ग्रामीणों की मानें, तो क्षेत्र में एक मात्र विद्यालय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement