10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल होंगे कांग्रेस के पीएम उम्मीदवार : अशोक

पटना. राजद कार्यालय में महागंठबंधन के तीनों दलों जदयू, राजद व कांग्रेस के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी कांग्रेस के पीएम उम्मीदवार होंगे. भाजपा को रोकने के लिए लोकसभा चुनाव में महागंठबंधन के नेता […]

पटना. राजद कार्यालय में महागंठबंधन के तीनों दलों जदयू, राजद व कांग्रेस के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी कांग्रेस के पीएम उम्मीदवार होंगे. भाजपा को रोकने के लिए लोकसभा चुनाव में महागंठबंधन के नेता कौन होंगे के सवाल पर डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी होंगे. उन्होंने महागंठबंधन सरकार के नौ माह के कार्यकाल पर कहा कि जनता से किये गये वायदे को पूरा करने के लिए सरकार प्रयासरत है.
सात निश्चय का परिणाम शीघ्र देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बरसते हुए कहा कि दो साल में भाजपा ने आक्रामक शासन करने का काम किया. जनता से चुनी सरकार को बरखास्त किया. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से मोदी सरकार सबक लेगी. उन्होंने कहा कि बिहार बाढ़-सुखाड़ से प्रभावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह राज्य की जनता के साथ थी. उसे अब वे दर्शाने का काम करे.
बाढ़-सुखाड़ के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री से जाकर मिले हैं. उन्होंने कहा कि आपदा के समय पक्ष व विपक्ष को साथ मिल कर काम करना चाहिए. आपदा के समय काम करनेवाले पर टिप्पणी उचित नहीं है. काम को लेकर इसकी बहस विधानमंडल में हो सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बिहार के हैं. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उन्हें अर्जी की आवश्यकता नहीं है.
घोषणा के बावजूद नहीं मिला पैकेज : रामचंद्र पूर्वे
राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि नौ माह से चल रहे महागंठबंधन सरकार का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव व शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी कर रहे हैं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का मार्गदर्शन मिल रहा है. महागंठबंधन दलों का चुनाव से पहले जनता से किया गया वादा नहीं निश्चय था. सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का काम शुरू हुआ
लड़कियों का साइकिल से स्कूल जाना, पुलिस में महिलाओं की भर्ती आदि से जागृति आयी है. तीनों दलों के प्रयास से न्याय के साथ विकास के पथ पर राज्य अग्रसर है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाये तो विकास में तेजी आयेगी. प्रधानमंत्री मोदी पर बरसते हुए कहा कि चुनाव से पहले राज्य की जनता से कई प्रकार के वादे व घोषणाएं की. पैकेज देने की घोषणा की, लेकिन पैकेज नहीं मिला. अच्छे दिन लाने के बजाये महंगाई बढ़ी, काला धन नहीं आया.
किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 फीसदी अतिरिक्त राशि नहीं मिली. देश में सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक संकट कायम है. उन्होंने कहा कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा जा रहा है. मोदी सरकार कॉरपोरेट घराने की सरकार है. रघुराम राजन को हटाकर कॉरपोरेट मानसिकता के उर्जित पटेल को जगह दिया गया. उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक संकट से न केवल बिहार को बल्कि देश को मुक्त करने के लिए भाजपा का सफाया जरूरी है.जहां-जहां चुनाव होने हैं वहां भाजपा को नहीं आने देना है. 2019 में देश में महागंठबंधन की सरकार बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें