Advertisement
बाढ़पीड़ितों को मिलेंगे कपड़ा, धोती व साड़ी: तेजस्वी
पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बने राहत शिविरों में रह रहे पीड़ितों को कपड़ा, धोती व साड़ी मिलेगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए. राहत शिविरों में खाने व नाश्ते का प्रबंध किया गया है. खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा […]
पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बने राहत शिविरों में रह रहे पीड़ितों को कपड़ा, धोती व साड़ी मिलेगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए. राहत शिविरों में खाने व नाश्ते का प्रबंध किया गया है. खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
उपमुख्यमंत्री ने राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के चेचर, चेचर पश्चिमी, रजासन, कंचनपुर सहित विभिन्न पंचायतों में राहत शिविरों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को शिविरों में दवा, पॉलीथीन शीट, जेनरेटर के अलावा पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कंचनपुर प्राथमिक विद्यालय में बने शिविर में लोगों को कचौरी, खीर व सब्जी परोसा. स्वास्थ्य विभाग के शिविर में जाकर दवा वितरण की जानकारी ली. किसी मरीज को बड़े अस्पताल में पहुंचाने की आवश्यकता पड़ने पर तुरंत एंबुलेंस से पहुंचाया जाये. गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान रखा जाये. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिविर में बच्ची के पैदा होने पर 15 हजार व बच्चे के पैदा होने पर 10 हजार रुपये अनुदान राशि मिलती है.
उपमुख्यमंत्री के साथ विधायक भोला यादव, विधान पार्षद सुबोध कुमार, वैशाली जिला राजद अध्यक्ष पंछी लाल राय, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पटेल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement