14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की बोतल के साथ चार गिरफ्तार

मसौढ़ी : पटना -गया मुख्य मार्ग पर धनरूआ के सांईं गांव के पास रविवार की सुबह धनरूआ पुलिस ने टेंपो पर सवार चार युवकों को चार देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने उनके पास से शराब की एक भरी बोतल भी बरामद की . हालांकि पुलिस अब तक इस बारे […]

मसौढ़ी : पटना -गया मुख्य मार्ग पर धनरूआ के सांईं गांव के पास रविवार की सुबह धनरूआ पुलिस ने टेंपो पर सवार चार युवकों को चार देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने उनके पास से शराब की एक भरी बोतल भी बरामद की . हालांकि पुलिस अब तक इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है . जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 10 बजे टेंपो पर सवार नशे में धुत चार युवक राढा मोड़ की ओर से मसौढ़ी की ओर जा रहे थे .
इसी बीच धनरूआ पुलिस की नज़र उन पर पड़ी. पुलिस ने कादिरगंज थाना के हरला गांव का निवासी चालक समेत उक्त टेंपो और उस पर सवार चार युवकों को मौके पर ही धर दबोचा . हथियार के साथ चारों युवक किस मकसद से निकले थे फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है . हालांकि पुलिस को आशंका है कि वे सभी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक से निकले थे. फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना से ही इनकार कर रही है.
शराब के कारोबारी समेत दो गिरफ्तार : गौरीचक. गौरीचक पुलिस ने रविवार की शाम जैतिया गांव में छापेमारी कर कई माह से फरार शराब के कारोबारी समेत दो को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया .इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जैतिया गांव का विनोद पासवान बीते मार्च माह से ही फरार था, उसके ऊपर अवैध शराब बनाना व बेचने का आरोप था,जबकि उसी गांव का पप्पू रविदास एक अन्य मामले में फरार था .दोनों को रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया है.
18 बोतल शराब के साथ युवक धराया : पटना. रविवार को सिकंदराबाद एक्सप्रेस से 18 बोतल शराब के साथ युवक रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. जनरल कोच में छापेमारी के दौरान यह गिरफ्तारी हुई. पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र निवासी रोहित के शराब लाने की गुप्त सूचना जीआरपी को मिली. जीआरपी के अनुसार पकड़े गये युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
25 किलो महुआ के साथ गिरफ्तार : खगौल . रविवर को दानापुर स्टेशन पर रेल पुलिस ने 25 किलो महुआ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राम प्रबोध यादव ने बताया कि मोतिहारी निवासी शंभु बिहारी को 25 किलो महुआ के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपित 512 पैसेंजर डाउन गाड़ी से बिहिया से महुआ लेकर आ रहा था.
बाढ़ : रविवार को डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में शराब के नशे में धुत यात्री को बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया. यात्री की पहचान महाराष्ट्र के सतारा जिले के ओकासी तालुका निवासी सुनील नामदेव थानगे के रूप में की गयी है.
यात्री को मेडिकल जांच के लिए रेल पुलिस ने बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में लाया. जहां पर उसका ब्लड सेंपल लिया गया. वहीं, विशेषज्ञ द्वारा यात्री की ब्रेथएनलाइजर से भी जांच की गयी. बताया जाता है कि वह पटना स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था. इस पर अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ कर रेल पुलिस को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें