Advertisement
परसा बाजार में सेक्स रैकेट का खुलासा, चार गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुरथौल दरियापुर में एक मकान में बहुत दिनों से चले रहे जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया है . इस धंधे की संचालिका व मकान मालिक समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मकान से अश्लील सीडी,अश्लील साहित्य और अन्य अपित्तजनक सामान बरामद […]
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुरथौल दरियापुर में एक मकान में बहुत दिनों से चले रहे जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया है . इस धंधे की संचालिका व मकान मालिक समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मकान से अश्लील सीडी,अश्लील साहित्य और अन्य अपित्तजनक सामान बरामद किये गये हैं. पश्चिम बंगाल की रहनेवाली संचालिका श्रुति सरकार (32 वर्ष) ने दरियापुर निवासी सुनील कुमार का घर किराये पर एक वर्ष पहले लिया था. श्रुति सरकार किराये की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाने लगी.
इस धंधे में मकान मलिक सुनील भी साथ देन लगा. स्थानीय लोग ने जब घर में रोज अजनबी लोगों का आते-जाते देखा, तो इसकी सूचना थाने को दी . इसके बाद पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर संचालिका श्रुति सरकार ,मकान मलिक सुनील कुमार और दो युवकों अमित कुमार उर्फ छोटू व संतोष कुमार (दोनों परसा बाजार निवासी) को गिरफ्तार कर लिया़ इसके अलावा चार युवतियों को भी हिरासत में लिया है इन युवतियों की उम्र बीस साल के आसपास की है और सभी झारखंड और पश्चिम बंगाल की रहनेवाली हैं. थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि संचालिका ग्राहक से पंद्रह सौ रुपये लेती थी और युवतियों को तीन से चार सौ रुपये देती थी. मकान मलिक प्रोपर्टी डीलर का भी काम करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement