Advertisement
हथुआ वार्ड में बिजली गुल अंधेरे में भाग गया मरीज
पटना: पीएमसीएच में शुक्रवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक मरीज वार्ड छोड़ भाग गया. पूरे दिन मरीज के परिजन, डॉक्टर व पुलिसकर्मी खोजते रहे, लेकिन मरीज का पता नहीं चल पाया. घटना शुक्रवार की देर रात डेढ़ बजे की है. दरअसल पीएमसीएच के हथुआ वार्ड के बेड नंबर छह पर […]
पटना: पीएमसीएच में शुक्रवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक मरीज वार्ड छोड़ भाग गया. पूरे दिन मरीज के परिजन, डॉक्टर व पुलिसकर्मी खोजते रहे, लेकिन मरीज का पता नहीं चल पाया. घटना शुक्रवार की देर रात डेढ़ बजे की है. दरअसल पीएमसीएच के हथुआ वार्ड के बेड नंबर छह पर भरती विनोद कुमार सिंह (35) अपना बेड छोड़ भाग गया. घटना उस समय हुई, जब अस्पताल में रात को दो घंटे तक बिजली गुल रही. परिजनों ने इसकी सूचना डॉक्टर को देने के साथ ही टीओपी थाने में लिखित में दर्ज करायी है. खास बात तो यह है कि वह अपने हाथ से निडिल को निकाल कर फेंक दिया और फरार हो गया.
सुबह हुई, तो देखा नहीं है मरीज
मरीज की पत्नी सुमित्रा देवी ने बताया वह रोहतास जिले के काराकाट स्थित प्रेमसागर गांव की रहने वाली है. पति विनोद को ब्रेन में फीवर है. हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने रेफर किया और पीएमसीएच के हथुआ वार्ड में कराया. वहां पिछले पांच दिनों से इलाज चल रहा है. पत्नी ने बताया कि विनोद मंद बुद्धि का है. उसका भी इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि डेली की तरह वह अपने बेटे और पति के साथ वार्ड में ही सो रही थी. सुबह जैसे ही नींद टूटी, तो देखा पति नहीं है. इससे वह अस्पताल में फूट-फूट कर रोने लगी.
खोजने के बजाय पुलिस काे भेजा
मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस संबंध में वार्ड के इंचार्ज, यूनिट हेड आदि जिम्मेदार डॉक्टरों से अपनी पीड़ा बतायी गयी, लेकिन इसे किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. इतना ही नहीं, डॉक्टर पुलिस के पास भेज दिया. परिजनों ने बताया कि पीएमसीएच टीओपी में जाने के बाद वहां लिखित में मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन किसी ने खोजने की कोशिश नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement