10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति गांधीवाद का प्रमुख अंश : भाई दिनेश

पटना: राजद के विधायक भाई दिनेश के नेतृत्व में गठित शराब मुक्ति सेना की ओर से राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर नशामुक्ति और गांधीवाद विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाई दिनेश ने कहा कि नशामुक्ति या मद्य निषेध गांधीवाद का प्रमुख अंश है और सत्याग्रह के लिए आवश्यक गुण है. लेकिन, […]

पटना: राजद के विधायक भाई दिनेश के नेतृत्व में गठित शराब मुक्ति सेना की ओर से राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर नशामुक्ति और गांधीवाद विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाई दिनेश ने कहा कि नशामुक्ति या मद्य निषेध गांधीवाद का प्रमुख अंश है और सत्याग्रह के लिए आवश्यक गुण है. लेकिन, बिहार सरकार भट्ठियों का लाइसेंस देकर जगह शराब बिकवा रही है.

एक सर्वे के मुताबिक, राज्य में 58 फीसदी लोग शराब और 17 फीसदी लोग गांजा व भांग का सेवन करते हैं. शराब का सामाजिक स्तर पर जो कुप्रभाव पड़ रहा है, उसका आकलन सरकार नहीं कर रही है.

अकेले भोजपुर के लोगों ने 2013 में 1.54 अरब रुपये का सेवन किया, जो मनरेगा, बीआरपीएफ और 13वें वित्त आयोग की राशि का डेढ़ गुना है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी की मांग को लेकर आरा से पटना तक पद यात्र निकाला जायेगा. अध्यक्षता काशीनाथ यादव ने की. देवमुनि सिंह यादव, डॉ अनवर आलम, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह, अजरुन कुशवाहा, सुरेश पहलवान आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें