Advertisement
बेहतर सफाई के लिए नयी तैयारी
नगर निगम ठोस कचरा प्रबंधन, बायोेमेट्रिक वेस्ट मैनेजमेंट तरीकों को अपनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल तैयार किया गया है. पटना : मिशन माॅनसून के बाद अब शहर की सफाई व्यवस्था को वैज्ञानिक तरीके से बेहतर करने की तैयारी चल रही है. नगर निगम शहर में कूड़ा के उठाव से […]
नगर निगम ठोस कचरा प्रबंधन, बायोेमेट्रिक वेस्ट मैनेजमेंट तरीकों को अपनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल तैयार किया गया है.
पटना : मिशन माॅनसून के बाद अब शहर की सफाई व्यवस्था को वैज्ञानिक तरीके से बेहतर करने की तैयारी चल रही है. नगर निगम शहर में कूड़ा के उठाव से लेकर उसके निष्पादन तक बेहतर प्लानिंग कर रहा है. इसमें ठोस कचरा प्रबंधन के अलावा बायोेमेट्रिक वेस्ट मैनेजमेंट जैसी महत्वपूर्ण तरीकों को अपनाने की तैयारी है.
इसके लिए नगर निगम ने अपना आरएफपी यानी रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल तैयार कर लिया है. इसमें एक सिविल अभियंता के अधीन सफाई की मॉनीटरिंग के साथ ठोस कचरा प्रबंधन को लागू करने के लिए एक प्राइवेट विंग बनाया जायेगा. निगम ने इसकी निविदा जारी कर दी है.
दस सितंबर निविदा की अंतिम तिथि है. योजना में निविदा के माध्यम से चयनित सफाई एक्सपर्ट प्राइवेट कंपनी को इस काम में लगाया जायेगा.
ऐसे काम करेगी कंपनी : कंपनी का काम होगा कि नगर निगम कैसे प्लानिंग के साथ कचरा उठाये की शहर साफ दिखे. फिर कचरा उठा कर सेकेंड्री डंपिंग यार्ड के बाद मेन डंपिंग यार्ड तक कैसे पहुंचाया जाये. सब कुछ समय के साथ प्रतिदिन पूरा हो. शहरी क्षेत्र से निकलने वाले कचरे को कैसे निष्पादित किया जाये.
संसाधनों के बेहतर उपयोग पर निगरानी रखेगा विंग : नगर निगम के संसाधनों यानी सफाई उपकरण के बेहतर उपयोग पर निगम का नया प्राइवेट सिस्टम निगरानी रखेगा. इसके अलावा कचरा उठाव से लेकर मुख्य डंपिंग यार्ड पर स्मार्ट पूरे सिस्टम को स्मार्ट मैनेजमेंट बनाने की तैयारी की जायेगी. इसमें अंचलों से उपकरणों की जिम्मेवारी लेकर निगम मुख्यालय के पास आ जायेगा.
पूरे सिस्टम को किया जायेगा प्राइवेट : निगम की तैयारी है कि सफाई सिस्टम को प्राइवेट कंपनियों के हाथों में दिया जाये. लेकिन, निगम सफाई कर्मियाें की जिम्मेवारी बनी रहे.
कंपनी केवल कचरा उठाव से लेकर मुख्य डंपिंग यार्ड तक कचरा पहुंचाने का काम पूरा करेगी. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह बताते हैं कि अभी निगम सफाई का काम पूरा कर रहा है, लेकिन पूरी व्यवस्था स्मार्ट तरीके से व्यवस्थित नहीं है. प्राइवेट कंपनियों को इसकी जिम्मेवारी मिलेगी, तो सारा काम टाइम फ्रेम में पूरा होगा. अभी पूरी प्रक्रिया का खाका तैयार किया जा रहा है.
इधर बदहाल है सफाई व्यवस्था
वहीं दूसरी ओर, शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल है. गली-मोहल्लों की बात तो दूर मुख्य सड़कों से नगर निगम कचरा का उठाव नहीं कर रहा है. बोरिंग रोड से लेकर एन काॅलेज मार्ग, बोरिंग कैनाल रोड, बुद्ध मार्ग, कुर्जी मैनपुरा मेन रोड, गोलघर, कंकड़बाग मेन रोड से लेकर दर्जन मुख्य कचरा प्वाइंट से कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा गर्दनीबाग सेकेंड्री डंपिंग यार्ड फुल होने के कारण नगर निगम अपने कचरे को शहर के ही बाइपास मेें डंप कर रहा है.
पटना. पटना को स्मार्ट बनाने की दावेदारी शहर के आम लोगों के सुझाव पर टिकी है. केंद्र की साइट www.mygov.in पर निगम के ब्लाॅक में जितना अधिक सुझाव व चर्चा होगी, उतनी की अधिक शहर को स्मार्ट सिटी बनने की संभावना बढ़ेगी. अभी ताजा हालात ऐसे हैं कि पटना शहर बेंगलुरू से औसत रूप में आगे चल रहा है. इस पर 62 लोगों ने डिस्कशन किया है.
वहीं, निगम को स्मार्ट सिटी के पेज को अब तक 965 लोगों ने लाइक किया है. जबकि, 284 लोगों ने इस पेज पर कॉमेंट कर अपनी बात कही है. इसके अलावा नगर निगम स्मार्ट सिटी के लिए 25 स्लोगन और दस लोगो का सुझाव आया है. वहीं, स्मार्ट सिटी पर अब तक 20 लोगों ने निगम को निबंध भेजा है. हालांकि, नगर निगम इसमें 27 अगस्त तक फाइनल चुनाव करेगा.
गांधी मैदान में किया जायेगा जन सुझाव कार्यक्रम : गुरुवार को नगर निगम गांधी मैदान में सुबह के छह बजे से जन सुझाव कार्यक्रम का आयोजन करेगा. इसमें शहर के आम लोग अपनी राय निगम के फाॅर्मेट पर लिखित रूप से देंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में जनसंवाद भी किया जायेगा. इसके अलावा शुक्रवार को बिहार राज्य आवास बोर्ड के सभागार में तकनीकी व कानून के छात्रों के साथ नगर निगम स्मार्ट सिटी पर चर्चा व राय लेगा.
कार्यक्रम में एनआइटी, बीआइटी, निफ्ट व कानून के छात्र भाग लेंगे. कार्यक्रम में पहले निगम से अनुबंधिक आर्किटेक कंपनी स्मार्ट सिटी के प्रपोजल को रखेगी. फिर चर्चा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम सुबह दस बजे से शुरू होगा. गौरतलब है कि 31 अगस्त तक नगर निगम को स्मार्ट सिटी का फर्स्ट लुक तय कर लेना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement