Advertisement
डूबने से किशोर व युवक की मौत
गौरीचक के दौलतपुर गांव की घटना फुलवारीशरीफ : बाढ़ के पानी में जानवरों के लिए चारा लाने जाना 12 वर्षीय किशोर को महंगा पड़ा. हरा चारा लेकर लौटने के दौरान बालक गहरे पानी के तेज दबाव के चपेट में आ गया. पानी में उसे डूबता देख ग्रामीणों ने उसे पानी से निकाल कर इलाज के […]
गौरीचक के दौलतपुर गांव की घटना
फुलवारीशरीफ : बाढ़ के पानी में जानवरों के लिए चारा लाने जाना 12 वर्षीय किशोर को महंगा पड़ा. हरा चारा लेकर लौटने के दौरान बालक गहरे पानी के तेज दबाव के चपेट में आ गया. पानी में उसे डूबता देख ग्रामीणों ने उसे पानी से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त दौलतपुर निवासी 12 वर्षीय गोलू के रूप में होते ही उसके घर कोहराम मच गया. गोलू के पिता राजेश कुमार ने बताया की पिछले पांचदिनों से पुनपुन नदी का पानी दौलतपुर गांव में प्रवेश कर रहा है.
बुधवार को स्थिति और भी भयावह हो गयी. जब पुनपुन का पानी दौलतपुर गावं में पूरा भर गया. थानेदार संतोष कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
स्नान करने गये थे पांच दोस्त, एक डूबा : दनियावां. एनएच 30ए पर लाला पुल के पास स्नान करने के क्रम में 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दनियावां थाना क्षेत्र के तरौरा गांव के दीनानाथ राम चंद्रवंशी के 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार अपने गांव के पांच दोस्तों के साथ शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के नवीचक गांव के पास लाला पुल पर बाढ़ के पानी में स्नान करने बुधवार को गया था. पांच दोस्त तो स्नान कर पुल से बाहर आ गये, लेकिन नीरज नहीं आया. उसकी डूबने की सूचना मिलते ही उसके गांव और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एनएच 30 ए पर जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement