Advertisement
ठेकेदार को नोटिस, पांच दिनों में ठीक करें मशीन
पटना : आइजीआइएमएस में कचरे के निबटान के लिए लगी बायो गैस इंसीनेटर मशीन को किसी भी हालत में पांच दिनों के अंदर ठीक कर लिया जाये. अगर डेडलाइन के अंदर इसे ठीक नहीं किया गया, तो जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इस तरह का नोटिस प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आइजीआइएमएस प्रशासन को दिया […]
पटना : आइजीआइएमएस में कचरे के निबटान के लिए लगी बायो गैस इंसीनेटर मशीन को किसी भी हालत में पांच दिनों के अंदर ठीक कर लिया जाये. अगर डेडलाइन के अंदर इसे ठीक नहीं किया गया, तो जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
इस तरह का नोटिस प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आइजीआइएमएस प्रशासन को दिया है. नोटिस के बाद आइजीआइएमएस प्रशासन ने इंसीनेटर के जिम्मेदार कंपनी को फटकार लगायी. सूत्रों की मानें तो ठेकेदार व अस्पताल प्रशासन ने चार दिन के अंदर चिमनी दुरुस्त करने के लिए समय दिया है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने अपने 23 अगस्त के अंक में आइजीआइएमएस के इंसीनेटर की चिमनी में खराबी की खबर को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद अस्पताल और जिम्मेदार कंपनी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आंखें खुलीं व चिमनी दुरुस्त करने को कहा.
मरम्मत के लिए लगायी गयी एक्सपर्ट की टीम
अस्पताल प्रशासन की फटकार के बाद जिम्मेवार कंपनी हरकत में आ गयी है. इंसीनेटर कंपनी ने मरम्मत के लिए कर्मचारियों की टीम भेज दिया है. मरम्मत कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि चिमनी में लीकेज है और प्लांट भी पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है. इससे मेडिकल कचरा नहीं जल पा रहा था और चिमनी से निकलने वाला धुआं का फ्लो सीधे अस्पताल परिसर की ओर जा रहा था.
समय पर ठीक हो जायेगी मशीन
सोमवार को मैंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गया था. वहां मैंने इंसीनेटर की समस्या बतायी. जल्द ही इसके समाधान करने का आश्वासन दिया है. इतना ही नहीं, चिमनी और इंसीनेटर को दुरुस्त करने के लिए एक्सपर्ट को लगा दिया गया है. चार-पांच दिनों के अंदर कचरे का निबटान होने लगेगा. इसके बाद कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.
संजय कुमार, ठेकेदार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement