पटना/मसौढ़ी: पटना-गया रेल खंड के कड़ौना हॉल्ट के समीप बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे हथियारबंद अपराधियों ने गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में जमकर लूट पाट की. अपराधियों ने हथियार के बल पर कई यात्रियों से रुपये-पैसे व अन्य कीमती सामान छीन लिये तथा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की.
इस दौरान अपराधियों का विरोध कर रहे अरवल निवासी सुनील कुमार, जहानाबाद निवासी घोनू राम, परमेश्वर पासवान व शास्त्री नगर पटना निवासी रिंकू को हथियार के बट से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यात्रियों ने मसौढ़ी स्टेशन पर इसकी प्रारंभिक शिकायत करने के बाद पटना जंकशन के जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. जीआरपी पुलिस ने मुक दमा दर्ज कर यात्रियों की प्राथमिक चिकित्सा करायी.
तारेगना से शुरू हुई लूटपाट: घायल यात्रियों के अनुसार पिस्टल, बंदूक और देशी पिस्टल से लैस आधा दर्जन अपराधी ट्रेन में चढ़े. उन्होंने तारेगना स्टेशन से लूटपाट शुरू की. इस दौरान कई यात्रियों से रुपये, सोने के जेवरात, मोबाइल फोन छीन लिये. यात्रियों में दहशत फैलाने के लिए वह लूटपाट के दौरान गाली गलौज व मारपीट भी कर रहे थे.
महिला से लूटपाट पर किया विरोध: बोगी में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने महिलाओं से सोने की बाली, टॉप्स, जंजीर छिन रहे थे. महिलाओं से हो रहे जबरदस्ती को देख कर यात्रियों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद अपराधियों ने उन यात्रियों पर हथियारों से हमला कर दिया. और एक दर्जन यात्रियों की जम कर पिटाई की. इसमें चार अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गये.
तिनेरी स्टेशन पर अपराधी हुए फरार : लगभग दो दर्जन यात्रियों से लूटपाट के बाद जब ट्रेन तिनरी स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गये. इसके बाद यात्रियों ने सबसे पहले इसकी सूचना गार्ड को दी. पटना जंकशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया.