पटना : भागलपुर के नवगछिया में राजद नेता विनोद यादव की हत्या के बाद बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि इस घटना के बाद नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. गया में आज मीडिया से बातचीत में प्रेम कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के मात्र कुछ ही दिन के शासन काल में उनके सहयोगी दलों के साथ अन्य विरोधी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की लगातार हत्या हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेम कुमार ने कहा कि अपराधी सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं और सरकार कानून व्यवस्था के मोरचे पर पूरी तरह फेल है. प्रेम कुमार राजद नेता विनोद कुमार की हत्या के बाद मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार कानून-व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताया.