Advertisement
गला दबा विवाहिता की हत्या, ससुरालवाले फरार
फुलवारीशरीफ : रामकृष्ण नगर के ढेलवां गांव में विवाहिता को ससुरालवालों ने दहेज़ के लिए गला दबा कर मार डाला़ सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया . मृतका के मायकेवालों ने पति शंकर चौधरी , ससुर लाल बाबू चौधरी व देवर समेत […]
फुलवारीशरीफ : रामकृष्ण नगर के ढेलवां गांव में विवाहिता को ससुरालवालों ने दहेज़ के लिए गला दबा कर मार डाला़ सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया . मृतका के मायकेवालों ने पति शंकर चौधरी , ससुर लाल बाबू चौधरी व देवर समेत अन्य ससुरालवालों के खिलाफ दहेज़ हत्या का मामला दर्ज कराया है .
घटना के बाद से मृतका के ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार हो गये हैं .मृतका को दहेज़ के लिए ससुरालवाले लगातार प्रताड़ित करते थे. रामकृष्ण नगर थाना के प्रभारी थानेदार रवींद्र प्रसाद ने बताया कि दिन में बारह बजे पुलिस को सूचना मिली थी .
पुलिस जब ढेलवा गांव स्थित लाल बाबू चौधरी के घर पहुंची, तो कमरे में सोनी देवी (25 वर्ष ) की लाश पड़ी थी. मृतका के गले पर निशान देखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस के मुताबिक फतुहा निवासी सत्येंद्र की बेटी सोनी की शादी वर्ष 2009 में ढेलवा निवासी लाल बाबू चौधरी के बेटे शंकर चौधरी के साथ हुई थी .
दंपती को पांच साल की एक बेटी भी है, जिसे ननिहालवाले अपने साथ ले गये . मृतका के मायकेवालों ने पति , ससुर व देवर समेत अन्य ससुरालवालों पर दहेज़ के लिए हत्या का मामला दर्ज कराया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement