Advertisement
जहरीली शराब पर गरमायी राजनीति, सुशील मोदी ने कहा- मौत की जिम्मेवारी लें सीएम नीतीश
पटना. भाजपा के वरीय नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में जहरीली शराब से पिछले दस साल में जितनी मौतें नहीं हुईं, उससे ज्यादा केवल 4 महीनों में हुईं. गोपालगंज में 13 लोगों की मृत्यु के साथ ऐसे आठ मामलों में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की जान जा […]
पटना. भाजपा के वरीय नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में जहरीली शराब से पिछले दस साल में जितनी मौतें नहीं हुईं, उससे ज्यादा केवल 4 महीनों में हुईं. गोपालगंज में 13 लोगों की मृत्यु के साथ ऐसे आठ मामलों में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मुख्यमंत्री इसकी जिम्मेदारी लें. राजनीतिक लाभ के लिए तालिबानी कानून बनाया गया है.
शराब से मौत के लिए सरकार जिम्मेवार : नंदकिशोर
वरिष्ठ भाजपा नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि गोपालगंज घटना के लिए सूबे की सरकार दोषी है. इस घटना ने राज्य-दर-राज्य घूम कर बिहार में शराबबंदी का ढोल पीट रहे नीतीश कुमार की कलई खोल कर रख दी है. शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करवाने के बजाय नीतीश कुमार इसे सियासी मुद्दा बनाने में रुचि रखते हैं.
सरकार की विफलता का परिणाम : अरुण सिन्हा
विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि शराबबंदी पर सरकार की विफलता का परिणाम है गोपालगंज की घटना. नीतीश कुमार कानून का हंटर चला कर शराबबंदी कानून थोप रहे हैं.
जहर पीने से दुष्परिणाम होगा ही : संजय सिंह
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूरगामी सोच रखते हैं और वे कोई भी काम करने से पहले इस बात को भलीभांति जानते हैं कि उसका परिणाम क्या होगा? शराबबंदी में जो नयी नीति बनी है, वह इसी तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनी है. नीतीश कुमार ने शराबबंदी भी इसलिए की कि लोग नकली शराब पीकर न मरें, लेकिन जब कोई चोरी से इस तरह के जहर को अवैध तरीके से पी रहा है, तो उसका दुष्परिणाम होगा ही.
लोजपा ने भी शराबबंदी कानून पर बोला हमला
पटना. लोजपा के जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि बिना समुचित व्यवस्था के आनन-फानन में तुगलकी कानून बनाने का हश्र यही होता है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में जल्दबाजी में शराबबंदी का काला कानून लेकर आये हैं.
प्रशासन जिम्मेवार- माले
पटना. भाकपा माले नेकहा कि है कि गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई 15 लोगों की मौत के लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार है. प्रशासन ने उचित कार्रवाई की होती, तो घटना से बचा जा सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement