13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी तत्काल होगी दूर मिलेगी निर्बाध बिजली

ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम से निगरानी पटना :पेसू क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेसू की ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम (स्काडा) का उद्घाटन किया. इस सिस्टम से वर्तमान में पेसू क्षेत्र के 25 पावर सब स्टेशनों को जोड़ा गया है. इन सब […]

ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम से निगरानी
पटना :पेसू क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेसू की ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम (स्काडा) का उद्घाटन किया. इस सिस्टम से वर्तमान में पेसू क्षेत्र के 25 पावर सब स्टेशनों को जोड़ा गया है. इन सब स्टेशनों की मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम से ही की जायेगी. अगर कोई सब स्टेशन ओवरलोडेड है, तो कंट्रोल रूप से ही ओवरलोड को काम कर दिया जायेगा. इससे सब स्टेशन कम से कम ब्रेक डाउन होगा, जिससे लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी.
स्काडा सिस्टम से जुड़े सब स्टेशन क्षेत्र में कहीं कोई गड़बड़ी होती है, तो कंट्रोल रूम में तुरंत पता चलेगा. अब पेसू कर्मियों को फॉल्ट खोजने में विलंब नहीं होगा. फॉल्ट शीघ्र मिलेगा, तो तुरंत मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी. साथ ही आमलोगों को लिए कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर शिकायत करने पर शीघ्र समाधान किया जायेगा.
इन सब स्टेशनों को जोड़ा गया है: सिंचाई भवन, हाइकोर्ट, विद्युत भवन, पाटलिपुत्र, एएन कॉलेज, एसके पुरी, गरीखाना, आरबीआइ, न्यू दीघा, फुलवारी, अनिसाबाद, बेऊर, गर्दनीबाग, मौर्यालोक, साहित्य सम्मेलन, एसके मेमोरियल, मछुआ टोली, गायघाट, एनएमसीएच, सैदपुर, राजेंद्र नगर, बंदर बगीचा और वाल्मी आदि.
कंट्रोल रूम नंबर – 1912
बाधित रहेगी बिजली
पटना. बुधवार को पेसू पश्चिम क्षेत्र में 11 केवीए के पांच फीडरों में मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के कमदकुआं, आनंदपुरी, इंडस्ट्रियल, नासरीगंज और दूरदर्शन फीडर शामिल हैं. इन फीडरों से एक व दो घंटे बिजली आपूर्ति बंद किया जायेगा, जिससे आपूर्ति क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी.
बाधित क्षेत्र
9 बजे से 10 बजे तक: कदमकुआं, भट्टाचार्या रोड
2 बजे से 4 बजे तक: आनंदपुरी, नासरीगंज, भट्टी रोड
11 बजे से 1 बजे तक: इंडस्ट्रियल एरिया, पाटलिपुत्र, सदाकत आश्रम
12 बजे से 1 बजे तक: दूरदर्शन, फ्रेजर रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें